August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

रवि शिवहरे धौलपुर के जिलाध्यक्ष औऱ रामू जायसवाल राष्ट्रीय सचिव; सभी को एक मंच पर लाना ही मेरा लक्ष्यः रवि शिवहरे

धौलपुर।
शिवहरे (कलाल) समाज, धौलपुर के अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे को राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, धौलपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री रामू जायसवाल (टायर वाले) को महासंघ का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। धौलपुर-बाड़ी के स्वजातीय बंधुओं ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किए हुए उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रवि शिवहरे ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना और सभी को एक मंच पर लाना ही उनका टारगेट है जो कि महासंघ का मूल लक्ष्य भी है।
राष्ट्रीय कलचुरी महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि धौलपुर में उनकी संस्था का यह पहला विस्तार है और उन्हें पूरा भरोसा है कि दोनों समाजबंधु अपनी सक्रियता से धौलपुर में स्वजातीय बंधुओं की एकता को मजबूती प्रदान करेंगे। महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवचरण हाडा (जयपुर) की संस्तुति पर उनकी नियुक्ति की गई है। शिवहरे समाज मुरैना के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे (प्रधान संपादक, हिंदुस्तान एक्सप्रेस समूह), ग्वालियर समाज के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, नवल शिवहरे (मुरैना), बाड़ी समाज के संरक्षक भगवान स्वरूप शिवहरे, अध्यक्ष मिट्ठनलालजी शिवहरे, राजू शिवहरे एवं दीपक शिवहरे ने भी उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
श्री रवि शिवहरे (पुत्र स्व. श्री सुखराम शिवहरे) बीते दो दशक से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। वह 2020 से 2023 तक शिवहरे (कलाल) समाज, बाड़ी के अध्यक्ष रहे औऱ वर्तमान में धौलपुर के अध्यक्ष हैं। मूल रूप से बाड़ी निवासी श्री रवि शिवहरे काफी समय से धौलपुर नगर में परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। वह समाजबंधुओं की हर प्रकार से सहायता के लिए हरदम तत्पर रहते हैं और जरूरत पड़ने पर राजनीतिक व प्रशासनिक क्षेत्र में अपने निकट संबंधों का लाभ पहुंचाने में भी पीछे नहीं रहते। वहीं श्री रामू जायसवाल भी तीन दशकों से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और श्री रवि शिवहरे के साथ उनका निकट सहयोग रहता है। टायर कारोबारी श्री रामू जायसवाल मूल रूप से दौसा के हैं, लेकिन उनका परिवार कई पीढ़ियो से धौलपुर में है। श्री रवि शिवहरे और श्री रामू जायसवाल, दोनों ही कई अन्य व्यावसायिक, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों से भी जुड़े हैं।


श्री रवि शिवहरे और श्री रामू जायसवाल की नियुक्तियों का कलचुरी समाज ही नहीं, बल्कि धौलपुर के सर्वसमाज के लोगों ने भी स्वागत किया है, जो कि नगर में उनकी लोकप्रियता की मिसाल है। हरदेव नगर में हुए एक सम्मान समारोह में अशोक शिवहरे, रवि शिवहरे बाबा, मयंक शिवहरे, अजय शिवहरे, कन्हैया लाल गुप्ता के अलावा क्षत्रिय समाज से अजय राठौर, राजबहादुर सिसौदिया, ब्राह्मण समाज से रामकुमार दुबे दद्दा, राजकुमार शर्मा, अग्रवाल समाज से मोहित अग्रवाल, सिख समाज से कमलजीत सिंह, जागृति समिति के सचिव मुकेश सक्सेना, पुरस्कृत शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दयाकान्त सक्सेना, मुस्लिम समाज से बबलू खान सदर, शराफत खान उर्फ बल्ले, बघेल समाज से कालीचरण बघेला, गुर्जर समाज से डॉक्टर हरि सिंह बिधूड़ी, राहुल बिधूड़ी एवं अश्वनी श्रीवास्तव, चंद्रकांत सक्सेना, पीतांबरा भक्त मंडल धौलपुर के सदस्यों ने एवं अमावस्या भोजन समिति धौलपुर के सदस्यों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दीं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’