August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

गौरवपूर्ण उपलब्धि: इंदौर के सब-इंस्पेक्टर भंवरलाल जायसवाल को मिलेगा ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’; 38 वर्षों की पुलिस सेवा में एक भी निंदा नहीं

इंदौर।
इंदौर में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर भंवरलाल जायसवाल को सराहनीय सेवाओं के लिए वर्ष 2024 का ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’ दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा की गई है। आगामी 15 अगस्त को भोपाल में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा उन्हें यह पदक प्रदान किया जाएगा। खास बात यह है कि बीते 38 वर्षों की पुलिस सेवा में उनका ड्यूटी रिकार्ड ‘ए-प्लस’ रहा है यानी एक बार भी ऐसा मौका नहीं आया जब श्री भंवरलाल जायसवाल को विभाग की ओर से ‘निंदा’ या ‘सजा’ मिली हो जो कि ड्यूटी के प्रति उनकी सजगता और तत्परता को दर्शाता है। उन्हें उनकी अप्रतिम सेवाओं के लिए पहले भी कई अवार्ड दिए जा चुके हैं।
मूल रूप से शाजापुर के रहने वाले श्री भंवरलाल जायसवाल पुत्र स्व. श्री गेंदालाल जायसवाल 1986 में आरक्षी (कांस्टेबल) के तौर पर मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। वह शाजापुर जिला मुख्यालय यानी शाजापुर शहर से 25 किलोमीटर दूर बर्डियासोन गांव में जन्मे, प्रारंभिक बर्डियासोन में ही हुई। 1982 में बेरछा से हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा के लिए उज्जैन के माधव कॉलेज में दाखिला लिया। वर्ष 1986 में आरक्षी के तौर पर मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए। वह ज्यादातर समय इंदौर और बुरहानपुर में पोस्टेड रहे। उनके शानदार सर्विस रिकार्ड को देखते हुए महकमे ने 2015 में पदोन्नति देकर उप-निरीक्षक बना दिया और इंदौर स्थित पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल में पोस्टिंग दी। जहां कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर स्तर के कर्मचारियों को पुलिस की संचार व्यवस्था और नई तकनीकी का बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान किया।


वर्ष 2016 में सिंहस्थ के दौरान महेश्वर (खरगोन) में उन्हें सजगता और ईमानदारी से ड्यूटी निभाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “सिंहस्थ ज्योति मेंडल” से पुरस्कृत किया । वर्ष 2020 में भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें “अति-उत्कृष्ट सेवा पदक” प्रदान किया गया। वर्ष 2020 में ही ‘कोविड-19’ के दौरान इंदौर के जुनी थाना क्षेत्र में सजग सेवा के लिए ‘कोरोना योद्धा’ पदक दिया गया। वर्ष 2022 में उन्हें सराहनीय सेवा के लिये पुलिस महानिदेशक की ओर से प्रशस्ति-पत्र व डिस्क प्रदान की गई ।
श्री भंवरलाल जायसवाल अपनी पत्नी श्रीमती श्यामा देवी और परिवार के साथ इंदौर में ही रहते हैं। उनके दो बेटे हैं और एक बेटी हैं, तीनों संताने उच्च शिक्षित है। बडे पुत्र राजेश इंदौर में ही किराना की दुकान करते हैं, छोटे पुत्र राहुल जायसवाल मध्य प्रदेश पुलिस क्राइम ब्रांच में हैं और धार जिले में तैनात हैं। पुत्री आरती रैनबैक्सी में काम करती है, जबकि दामाद सुनील राय अहमदाबाद में बैंक मैनेजर हैं। श्री जायसवाल को ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’ दिए जाने की घोषणा से पूरे परिवार में हर्ष का वातावरण है। कलचुरी यथ फाउंडेशन कलाल समाज शाजापुर ने भी उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। फाउंडेशन के श्री मनोज जायसवाल का कहना है कि श्री भंवरलाल जायसवाल की उपलब्धि ने उनकी जन्मभूमि शाजापुर और पूरे कलार समाज को गौरवान्वित किया है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    मनोरंजन

    sample

    समाचार, वुमन पॉवर

    उत्साहजनक तस्वीरः समाज के लिए आगे आ रहीं महिलाएं;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला