November 25, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

नागपुर में कई मायनों मे खास रहा सामूहिक विवाह; मुख्य संयोजक श्री दीपक जायसवाल ने समीक्षा बैठक कर अगले साल के लिए मांगे सुझाव

नागपुर।
नागपुर में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री दीपक जायसवाल की माताजी स्व. श्रीमती आशादेवी गोविंद प्रसाद जायसवाल की स्मृति में हर साल होने वाला ‘सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन’ अब संपूर्ण महाराष्ट्र के कलचुरी समाज की पहचान से जुड़ चुका है। कलचुरी एकता समवर्गी संघ नागपुर के बैनर तले बीती 17 जनवरी को हुए 8वें ‘सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन’ में रिकार्ड 24 जोड़े विवाह के पवित्र सूत्र में बंधे। 5 फरवरी को हुई समीक्षा बैठक में महीनों की मेहनत की शानदार कामयाबी सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए अगले वर्ष यानी 2025 में होने वाले कार्यक्रम के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
नागपुर में कोराड़ी स्थित महालक्ष्मी जगदंबा देवस्थान परिसर में हुआ 8वां ‘सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन’ इस बार कई मायनों में खास रहा। एक तो यह, कि इस बार सबसे अधिक 24 जोड़ों का एकसाथ विवाह कराया गया, और इसी के साथ गत 8 वर्षों से सामूहिक विवाह के इस सालाना समारोह में शादियों का शतक भी बन गया। इसके अलावा पहली बार इस आयोजन में बाहर से अतिथियों को आमंत्रित नहीं किया गया, बल्कि नागपुर में कलचुरी समाज के सभी वर्गों के संगठनों के प्रमुखों को मंचासीन कराया गया। कार्यक्रम में 7-8 हजार लोगों का पहुंचना तो अपने आपमें में खास रहा ही। महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जोड़े भी इस सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हो गए।
24 दूल्हों की भव्य बारात बाजा-गाजे की धुन पर हनुमान मंदिर से शुरू हुई। घोड़े पर सवार 24 दूल्हों की बारात में उनके रिश्तेदारों के साथ सैकड़ों समाजबंधु शामिल हुए। विवाह स्थल पर बड़े मंच पर दूल्हा-दुल्हन की जयमाला की रस्म हुई। कार्यक्रम संयोजक श्री दीपक जायसवाल ने अपने आशीष वचन में सभी जोड़ों को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। मंच पर नागपुर के कलचुरी समाजबंधुओं ने सामूहिक रूप से श्री दीपक जायसवाल का हार्दिक अभिनंदन किया। इसके बाद सभी जोड़े अपने-अपने निर्धारित पंडाल में गए जहां वेद-मंत्रोच्चार के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। संस्था से जुड़े कई पदाधिकारियों ने कन्यादान के रूप में वैवाहिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं भेंट कीं। विवाह की रस्म के दौरान मंच पर विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 200 युवक, युवतियों ने अपने वैवाहिक परिचय दिये। कार्यक्रम में समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अरुण उजवने और सुरेश बोरेले को शॉल, फूल और गुलदस्ते से सम्मानित किया गया।


जायसवाल, शिवहरे, राय, चौकसे, डहरवार, कटकवार, चौरे, चौरेवार, पशीने, नशीने, उज्ज्वने, बोरले, धुवारे, दियेवार, डोगरे, डोहरे, खराटे, समदुलकर जैसे असंख्य सरनेम और उपवर्गों वाले नागपुर के कलचुरी समाज की एकजुटता और इस मांगलिक सामाजिक उत्सव के प्रति उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन के सूत्रधार, प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक श्री दीपक जायसवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीप्ति जायसवाल की भावना का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों ने एक तरह माता-पिता का फर्ज निभाते हुए 24 वधुओं के कन्यादान की रस्म पूरी होने तक कुछ खाया-पिया नहीं, सभी कन्याओं की विदाई के बाद ही उन्होंने कुछ स्नैक्स और चाय ली ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.बीआर काकापुरे, महासचिव सुरेश बोरेले, त्रिलोकीनाथजी शिवहरे, किशोर शिवहरे, डॉ.राजेश पशीने, उमेश चौकसे, देवेन्द्र राय, शेखर डहरवाल, संगीता उजवने, अरुण उजवने, राजेंद्र राय,डॉ. सुरेश चौरिवार, स्नेहा राय, मंगला पशीने, कामताप्रसाद शिवहरे, जयप्रकाश कवि, रमेश सूर्यवंशी, विजय जयसवाल, मीना जयसवाल, पायल नशीन आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम की तैयारी बीते तीन माह से चल रही थीं और एक महीने से अनवरत मेहनत ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की।
ये जोड़े हुए एक-दूजे के
सौ.कां. सरीता (बालाघाट) संग चि. संदीप (नागपुर), सौ.कां. प्रतिज्ञा (गोंदिया) नागपुर) संग चि. सत्यम (अकोला), सौ.कां. योगिता (बालाघाट) संग चि. छतेंद्र कुमार (गोंदिया), सौ.कां. कविता (भंडारा) संग चि. योगेश (अकोला), सौ.कां. दिपाली (गोंदिया) संग चि. हिमालय (नागपुर), सौ.कां. खुश्बू (बालाघाट) संग चि. विशाल (बालाघाट), सौ.कां. रजनी (भंडारा) संग चि. रितेश कुमार (बालाघाट), सौ.कां. रोशनी (नागपुर) संग चि. प्रदीप (सिवनी), सौ.कां. ज्ञानेश्वरी (अमरावती) संग चि. आकाश (अमरावती), सौ.कां. निधि (भंडारा) संग चि.रोहन (भंडारा), सौ.कां. नीता (रायपुर) संग चि.अजय (रायपुर), सौ.कां. पायल (बालाघाट) संग चि, अंकित (बालाघाट), सौ.कां. साक्षी संग चि.अमित (नागपुर), सौ.कां. रीता (बालाघाट) संग चि.मोहित (गोंदिया), सौ.कां. हर्षिता (नागपुर) संग चि. करण नागपुर), सौ.कां. निकिता संग चि.राममोहन (नागपुर), सौ.कां. सोनाली (नागपुर) संग चि.चंद्रकुमार (गोंदिया), सौ.कां. रीना संग चि. रवि प्रकाश (गोंदिया), सौ.कां. आरती (नागपुर) संग चि.दिनेश (बालाघाट), सौ.कां. रूपाली (गोंदिया) संग चि.अश्विन (नागपुर)

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video