November 25, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

ग्वालियर के ऋषि राय ने 12वीं की परीक्षा से पहले ही जेईई-मेन में 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया; विधायक विजय शिवहरे के धेवते हैं होनहार ऋषि

आगरा।
ग्वालियर के होनहार छात्र ऋषि राय ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ‘जेईई-मेन 2024’ में 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर कर परिवार का मान बढ़ाया है। इस कामयाबी के साथ उन्होंने देश के प्रतिष्ठित एनआईटी और आईआईआईटी संस्थान में प्रवेश की अर्हता प्राप्त कर ली है।
ग्वालियर की ‘सूरज नमकीन’ के प्रोपराइटर श्री सूरज राय के पौत्र एवं श्री बृजेश राय के पुत्र ऋषि राय बीते रोज घोषित रिजल्ट से उत्साहित हैं लेकिन उन्होंने आईआईटी को अपना लक्ष्य बनाया है। शिवहरेवाणी से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका फोकस इंटरमीडियेट की बोर्ड परीक्षा पर है, इसके बाद वह पूरीलतरह जेईई-एडवांस परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे। ग्वालियर ग्लोरी स्कूल के छात्र ऋषि का एकेडमिक रिकार्ड भी शानदार रहा है और स्कूल टीचर्स के फेवरेट स्टूडेंट्स में है। ऋषि ने बताया कि उसने हाइस्कूल करने के बाद ही जेईई-मेन परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी और एक कोचिंग भी ज्वाइन की। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देता है, खासकर अपनी मां श्रीमती माला राय का आभार मानता है जो उसकी हर जरूरत का ध्यान रखती है, ताकि पढ़ाई पर उसका फोकस बना रहे। ऋषि की बड़ी बहन वैष्णवी राय ग्वालियर के एमिटी इंस्टीट्यूट से बीबीए कर रही है।


ऋषि की उपलब्धि से उसके परिवार के साथ ही आगरा में उसकी ननिहाल में भी हर्ष का माहौल है। ऋषि की मां श्रीमती माला शिवहरे आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर दाऊजी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री चंद्रशेखर शिवहरे ‘चंदू कप्तान’ की पुत्री हैं, और इस नाते ऋषि राय भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे और दाऊजी मंदिर के मौजूदा अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे के धेवते हैं। उनकी नानी श्रीमती रेनू शिवहरे और मौसी श्रीमती पूजा गोस्वामी ने ऋषि की कामयाबी पर मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर भगवान का शुक्रिया अदा किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video