August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियरः युवा कारोबारी श्री रविंद्र शिवहरे ‘रिंकू’ का निधन; उठावनी आज 22 मार्च को शाम 4 से 5 बजे

ग्वालियर।
ग्वालियर में युवा कारोबारी श्री रविंद्र शिवहरे (रिंकू) का निधन हो गया है। 43 वर्षीय हसमुख और मिलनसार श्री रविंद्र शिवहरे का कंप्यूटर पार्ट्स का काम था। गत 6 मार्च की सुबह घर में उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था। परिवारीजन उन्हें तत्काल ग्वालियर के बिड़ला अस्पताल ले गए, जहां वह तब से पूरी तरह बेहोशी की हालत में सघन चिकित्सा निगरानी में चल रहे थे। बीते रोज गुरुवार, दिनांक 21 मार्च को उनका निधन हो गया। वह अपनी पत्नी श्रीमती रेशू शिवहरे और 12 वर्षीय पुत्री श्रेया व 6 वर्षीय पुत्र सभ्य समेत पूरे परिवार को बिलखता छोड़ गए हैं। बता दें कि वह आगरा में लोहामंडी निवासी स्व. श्री कृष्ण कुमार गुप्ता (लालाभाई) के दामाद थे। उनकी उठावनी आझ 22 मार्च को शाम 4 से 5 बजे ग्वालियर के लश्कर में अचलेश्वर रोड स्थित सनातन धर्म मंदिर में होगी।
शोकाकुल परिवारः-
लक्ष्मीनारायण शिवहरे ‘सुर्जना वाले’ (पिता)
रेशू शिवहरे (पत्नी), श्रेया (पुत्री), सभ्य (पुत्र)
मांगीलाल शिवहरे (ताऊजी), रमेशचंद्र शिवहरे, करन सिंह शिवहरे, सुरेश शिवहरे, मोहन शिवहरे, हरी शिवहरे (चाचागण)
दिनेश, मुकेश, दिलीप, अमित, सुमित, प्रफुल्ल, प्रशांत, रॉबिन, सनी (भ्रातागण)
मनोरमा-कपिल (बहन-बहनोई) एवं समस्त शिवहरे परिवार।
निवासः- कॉस्मो एम्पायर, सिरोल मेन रोड, मुरार, ग्वालियर।
संपर्कः- 8077832707
ससुराल पक्षः-
अशोक गुप्ता (ताऊ ससुर)
योगेश शिवहरे, सुशील गुप्ता ‘बबलू’, अनूप शिवहरे (चचिया ससुर)
जितेंद्र गुप्ता ‘जीतू’, लकी गुप्ता, आशीष शिवहरे एडवोकेट, दीपक गुप्ता, अभय गुप्ता (सालेगण)
संपर्कः- 9368484800

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के