April 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

तृतीय पुण्य स्मरणः स्व. श्री शशिभूषण शिवहरे ‘गुड्डू’

तृतीय पुण्य स्मरण
स्व. श्री शशिभूषण शिवहरे ‘गुड्डू’
(पुत्र स्व. श्री चिरंजीलाल शिवहरे)
पुण्यतिथिः- 26.04.2021

क्षण क्षण हर क्षण
बसे हो आप हमारे मन,
बनकर यादें अनगिन
देते हो जीवन को बल,
हर मुश्किल में राह दिखाते
साथ निभाते हो हर पल।

तीन बरस हुए आपको गए, मगर आज भी लगता है कि आप यहीं कहीं हैं, हमारे आसपास..हमारे साथ। हम रोज आपको याद करते हैं, आपकी बात करते हैं। आपकी मधुर स्मृतियां हमें जीने का हौसला देती हैं, हमारा मार्गदर्शन करती हैं। आज आपकी पुण्यतिथि पर हम सब अश्रुपूरित नेत्रों से आपको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
हम हैं आपके…..
रेखा शिवहरे (पत्नी), आकांक्षा (पुत्री), हार्दिक, हर्षित (पुत्रगण)
सुनीता पत्नी स्व. श्री विजयभूषण शिवहरे (भाभी)
रविभूषण गुप्ता-सुमन (भाई-भाभी)
कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’–अल्का (अनुज-अनुजवधु)
महेशचंद्र शिवहरे-पुष्पा देवी, राकेश शिवहरे-सोनी (चचेरे भाई-भाभी)
नकुल, राहुल, श्यामजी, यश, शौर्य (भतीजे)
अनुराधा-हरिओम शिवहरे (बहन-बहनोई)
निवासः-13/300, फूल तिराहा, हल्का मदन, नाई की मंडी, आगरा
संपर्कः-9837270562 (राम भाई), 7895551821 (हार्दिक शिवहरे), 9557860847 (राहुल गुप्ता)

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर