फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद क्लब में इन दिनों प्रतिष्ठित गुप्ता (शिवहरे) परिवार की ओऱ से श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ चल रहा है जिसमें वृंदावन से पधारे ओजस्वी कथावाचक आचार्य कृष्णदासजी महाराज अपने श्रीमुख से भागवत ब्रह्मज्ञान की अमृतवर्षा कर रहे हैं। गुरुवार को विधायक श्री विजय शिवहरे ने भी अपने परिवार के साथ आचार्य की सरस, सरल व भावपूर्ण कथा प्रस्तुति का आनंद लिया।
बात दें कि श्री विजय शिवहरे बीते दिनों काफी बीमार रहे थे, जिसके बाद से घर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। काफी समय बाद उन्होंने किसी सामाजिक-पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत की है। श्री विजय शिवहरे और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शोभा शिवहरे ने आचार्य श्री कृष्णदासजी महाराज का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और परीक्षित परिवार के साथ बैठकर भागवत कथा का आनंद लिया। गत 13 मई को कलशयात्रा के साथ शुरू हुए भागवत सप्ताह में प्रतिदिन श्रोताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। आज गुरुवार को भागवत सप्ताह के चौथे दिन बलीवामन प्रसंग, श्री राम चरित्र एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग हुए।
बता दें कि फिरोजाबाद के आर्यनगर निवासी श्री विनोद गुप्ता और श्रीमती कमलेश गुप्ता ने कथा का आयोजन कराया है और परीक्षित की भूमिका में भी वही हैं। कथावाचक आचार्य कृष्णदासजी महाराज प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक परीक्षित दंपति को संबोधित कर भागवत कथा की भावपूर्ण संगीतमयी प्रस्तुति दे रहे हैं। परीक्षित दंपति ने आगरा-फिरोजाबाद के शिवहरे समाजबंधुओं से कथा-श्रवण का पुण्यलाभ अर्जित करने का आग्रह किया है। शुक्रवार, 17 मई को बालकृष्ण लीलाओं, माखन चोरी और श्रीगिर्राज छप्पन-भोग की प्रस्तुति होगी। 20 मई को हवन-पूर्णाहुति और भंडारे के साथ कथा का समापन होगा।
गुरुवार की कथा में विधायक श्री विजय शिवहरे के फिरोजाबाद प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, राजकुमार शिवहरे, भाजपा नेता सुगम शिवहरे, आगरा से युवा कांग्रेस नेता अनुज शिवहरे शैंकी, सुनील गुप्ता, अर्चना गुप्ता, रजनी शिवहरे समेत बड़ी संख्या में फिरोजाबाद के शिवहरे समाजबंधुओं व महिलाओं के अलावा परीक्षित परिवार के सुमित गुप्ता-गरिमा गुप्ता, अमित गुप्ता-काजल गुप्ता, राजाबेटी-अमरनाथ गुप्ता, पिंकी-राजकुमार राय, काजल-विजय शिवहरे, पूजा-विजय गुप्ता, नेहा-भूपेंद्र गुप्ता, गोपाल गुप्ता-सुशीला देवी, सरला देवी, प्रमोद गुप्ता-राजकान्ता देवी, रवींद्र गुप्ता, मधु देवी, राजेश गुप्ता-गीता देवी आदि मौजूद रहे।
समाज
फिरोजाबाद क्लब में भागवत ज्ञान की अमृत-वर्षा; शिवहरे परिवार के कथा-सप्ताह में पहुंचे विधायक विजय शिवहरे; 17 मई को कृष्ण की लीलाएं व छप्पन-भोग
- by admin
- May 16, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
वुमन पॉवर, समाचार
माधुरी शिवहरे जायसवाल बनीं ‘मिसेज इंडिया एशिया-ब्यूटीफुट स्माइल’; शादी
September 21, 2025









Leave feedback about this