——- परिवार की ओर से शोक संदेश————–
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य श्री तोताराम शिवहरे ‘मुनीमजी’ (पुत्र स्व. श्री रामलाल शिवहरे) का स्वर्गवास मंगलवार, 11 जून 2024 को हो गया है। उनकी उठावनी बुधवार, 12 जून 2024 को सायं 4 से 5 बजे तक गौतम ऋषि पार्क, सेक्टर-10, आवास विकास कालोनी, सिकंदरा-बोदला, आगरा में होगी।
शोकाकुल परिवारः-
सरोज शिवहरे (पत्नी)
रंजीत शिवहरे-सौम्या शिवहरे, अजीत शिवहरे-ज्योति शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
किरन-राममोहन जायसवाल (पुत्री-दामाद)
अक्षरा, रोहिका (नातिन), मृदुल शिवहरे (नाती)
प्रत्यूष जायसवाल (धेवता) एवं समस्त परिवार।
पताः-786, सेक्टर-10, आवास विकास कालोनी, निकट गौतम रिषि पार्क, आगरा।
संपर्कः-7536078480 (अजीत), 8218814255 (रंजीत)
समाचार
आगराः श्री तोताराम शिवहरे ‘मुनीमजी’ की उठावनी 12 जून को सायं 4 से 5 बजे
- by admin
- June 11, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago








Leave feedback about this