November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

आया मौसम पेड़ लगाने का; छतरपुर में सुशील शिवहरे ने 108 वृक्ष लगाने का संकल्प उठाया; पहले वृक्षारोपण में मौजूद रही महासंघ की जिला टीम

छतरपुर।
पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत और चुनौती है। जल, जंगल और जमीन, जो कि मानव जीवन का आधार हैं, को बचाने के लिए स्वच्छता और वृक्षारोपण को लेकर समाज में जागरूकता जगानी ही होगी। अच्छी बात यह है कि कलचुरी समाज के विभिन्न संगठन इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करते रहे हैं।

इसी कड़ी में छतरपुर के युवा कांग्रेस नेता, पार्षद और राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश युवा अध्यक्ष सुशील शिवहरे एडवोकेट ने ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के संकल्प के साथ 108 वृक्ष रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसकी शुरुआत बीते गुरुवार को छतरपुर में सटई रोड स्थित पार्क व मंदिर से की गई। इस दौरान कलचुरी एकता महासंघ के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवहरे ‘लाले दादा’ के साथ जिला इकाई की पूरी टीम मौजूद रही।

सुशील शिवहरे एडवोकेट ने शिवहरेवामी को बताया कि भारत में वृक्षारोपण के लिए जून के अंत से लेकर सितंबर तक का समय सबसे मुफीद रहता है। उन्होंने कहा कि 108 वृक्षों को लगाने का लक्ष्य इसी सीजन में पूरा कर लिया जाएगा। न केवल वृक्षारोपण. बल्कि रोपने के बाद वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करने तक की जिम्मेदारी भी पूरी गंभीरता से उठाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की संयोजिता श्रीमती अर्चना जायसवाल के आह्वान के बाद जिला इकाई ने वृक्षारोपण की दिशा में यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि जिला इकाई द्वारा नीम, पीपल, बरगद, तुलसी समेत ऐसे वृक्षों की पौध रौपी जाएगी, जो पर्यावरण में अधिक मात्रा में ऑक्सीजन रिलीज करते हैं। इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए इनके चारों ओर लोहे की जाली लगाने और नियमित रूप से पानी देने की व्यवस्था भी बनाई जाएगी।

सुशील शिवहरे ने बताया कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की सभी जिला इकाइयों द्वारा ऐसा अभियान चलाया जाएगा। वृक्षारोपण के दौरान राम विश्वास शिवहरे लकी भैया, बद्री शिवहरे, काशी राम राय, लखन शिवहरे, संतोष शिवहरे, युवा अध्यक्ष निखिल शिवहरे, अंकित शिवहरे, मुकेश शिवहरे, सोनु, गगन, अंकित, रानू, सुरेश, संतोष, शिवे, भवानी दीन, मोती, गोविन्द, मुन्ना शिवहरे आदि मौंजूद रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video