भोपाल।
भोपाल में कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनीवर्सिटी परिसर में होने वाले दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में महज सात दिन शेष हैं। कलचुरी समाज की ऐतिहासिक संस्था ‘अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा’’ के 89वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले इस भव्य आयोजन की भव्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
आपको बता दें कि ‘अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा’ को कलचुरी समाज की पहली राष्ट्र स्तरीय संस्था माना जाता है जिसका गठन 1911 में हुआ और पंजीकरण 3 अगस्त, 1935 में हुआ था। विख्यात इतिहासकार डा. काशीप्रसाद जायसवाल, लब्धप्रतिष्ठित पुरातत्वविद् एवं विद्वान राय बहादुर डा. हीरालाल राय और प्रसिद्ध गणितज्ञ डा. गोरख प्रसाद जायसवाल जैसी महान विभूतियों के नेतृत्व व मार्गदर्शन में यह संगठन निरंतर विस्तार पाता रहा। वर्तमान में इसकी कमान जाने-माने शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री जयनारायण चौकसे के हाथ में हैं, और उन्हीं के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भोपाल में यह दो दिवसीय भव्य आयोजन उन्हीं के प्रतिष्ठान ‘एलएनसीटी यूनीवर्सिटी’ के परिसर में होने जा रहा है।
बीते दिनों आयोजन की तैयारियो को लेकर एक समीक्षा बैठक हुई जिसमें युवक-युवती परिचय सम्मेलन के प्रबंधन से जुड़ी सभी समितियों के प्रभारियों और सह-प्रभारियों ने भाग लिया। बताया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश में कलचुरी समाज का पहला ऐसा परिचय सम्मेलन होगा जिसमें मंच से परिचय देने के लिए विदेशों से भी विवाहयोग्य युवक-युवती पहुंच रहे हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री जय नारायण चौकसे ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि परिचय सम्मेलन अब हर समाज की आवश्यकता बनते जा रहे हैं। यह एक ‘सामाजिक कुंभ’ है जिसमें प्रत्येक समाजबधुं की भागीदारी जरूरी है। समाज को इसका पूर्ण लाभ तब ही मिल सकेगा, जब ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी मंच पर परिचय देने के लिए आएं और अधिक से अधिक रिश्ते तय हों।
कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट एमएल राय ने बताया कि इस पूर्णतः निःशुल्क परिचय सम्मेलन में सारी व्यवस्थाएं अत्यधिक हाईटेक रखी गई हैं। सभागार और उसके बाहर बड़ी डिजिटल स्क्रीनों पर मंच से परिचय सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सम्मेलन में स्मारिका ‘सहस्र-दीप’ का लोकार्पण भी किया जाएगा जिसमें 450 से अधिक विवाहयोग्य युवक-युवतियों बायोडेटा प्रकाशित किए गए हैं। सम्मेलन में भोजन, मंच. परिचय, परिवहन, आवास, कुंडली मिलान आदि व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं, जिनमें 200 से अधिक समाजबंधुओं को शामिल कर उनकी भूमिका तय कर दी गई है। व्यवस्थाओं से जुड़े समाजबंधुओं के लिए विशेष ड्रेस कोड भी बनाया है जिसमें पुरुष सफेद धोती-कुर्ता पहनेंगे, तो महिलाएं पिक साड़ी में मौजूद रहेंगी।
बैठक में सर्वश्री शंकरलाल राय, प्रकाश मालवीय, राजाराम शिवहरे, कौशल राय, आईडी राय, वीरेंद्र पप्पू राय, राजन सेवईवार, विष्णु जायसवाल, प्रदीप राय, ओमप्रकाश गुरेले, सुधाकर राउत, कल्पना राय, डॉली मालवीय, सुशीला चौकसे, प्रगति मालवीय सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दो दिन के कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दो दिनी सम्मेलन के पहले दिन शनिवार 3 अगस्त को दोपहर 2 बजे उदघाटन सत्र होगा, जिसमं अतिथियों के परिचय के बाद सामाजिक उत्थान पर एक विचारगोष्ठी होगी जिसमें देशभर से आए अतिथि अपने विचार रखेंगे। अगले दिन रविवार, 4 अगस्त को परिचय सम्मेलन होगा और इस दौरान स्मारिका का लोकार्पण भी किया जाएगा।
स्टेशन से ही मेजबानी
परिचय सम्मेलन में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, मणिपुर, गोवा, हरियाणा, उत्तराखंड सहित कई राज्यों से कलचुरी समाजबंधु आ रहे हैं। ये सभी समाजबंधु भोपाल में कदम रखते ही आयोजकों की मेजबानी में आ जाएंगे। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से ही उन्हें रिसीव किया जाएगा और अपने वाहन से उन्हें कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनीवर्सिटी परिसर लाया जाएगा, जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।
समाचार
समाज
ऐतिहासिक होगा भोपाल में कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन; 3-4 अगस्त को विदेशों से भी आएंगे प्रतिभागी; भव्य आयोजन की भव्य तैयारियां
- by admin
- July 27, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 months ago
Leave feedback about this