झांसी।
मेधा तो अपने रास्ते खुद बना लेती है, और यदि कोई समाज अपने मेधावी बच्चों का सम्मान करता है, तो दरअसल वह अपनी ही प्रगति के रास्ते खोल रहा होता है। झांसी के कलचुरी समाज ने जनपद के स्वजातीय मेधावी बच्चों का सम्मान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
‘कलचुरि कलार सर्ववर्गीय समाज, झांसी’ के तत्वाधान में यह 9वां मेधावी छात्र-छात्रा समारोह था जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडियेट में उत्कृष्ट अंक लाने वाले बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। भगवंतपुरा स्थित पैराडाइज गार्डन में आयोजित समारोह का शुभारंभ कलचुरी समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्रबाहु अर्जुन क चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र राय ने अपने संबोधन में कहा कि जिस समाज का युवा शिक्षित होगा, वह समाज निश्चय ही प्रगति करेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री पुष्पेंद्र राय बडौरा व श्री कृष्ण मुरारी राय ने भी अपने आशीष वचनों से बच्चों को प्रेरित किया। संस्था के अध्यक्ष श्री हृदेश राय की अध्यक्षता में हुए समारोह में हाईस्कूल एवं इंटरमीडियेट की बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले 45 मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप प्रत्येक मेधावी को दुपट्टा, माला, मैडल, प्रमाण-पत्र के साथ उपहार के तौर पर एक सुंदर पेन-स्टैंड भी प्रदान किया गया।
इस दौरान भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में ‘पेटेंट एवं डिजाइन अधिकारी’ के पद पर चयनित मयंक राय का विशेष सम्मान करते हुए अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही अध्यक्ष श्री हृदेश राय को ‘राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ’ में राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत होने के लिए भी सम्मानित किया गया।
और संस्था के अध्यक्ष श्री हृदेश राय को राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर संस्था ने उनका अभिनंदन किया।
संस्था के जिला महामंत्री भारत भूषण राय ने बताया कि संस्था विगत 9 वर्षों से मेधावी बच्चों का सम्मान करती आ रही है।
कार्यक्रम में अशोक राय (आसरा), रामकृपाल राय, डॉ. डी.एस. गुप्ता, डा. आरआन राय, राधे राय, चंद्र मोहन राय, रामबाबू महाजन, अशोक राय, बबलू राय,राज बिहारी राय, राम अवतार राय, अमित राय, हेमंत राय, महेश प्रसाद राय, राजेश राय, संजय राय, रविंद्र राय, अतुल राय, आनंद जायसवाल, मनोज राय, , रज्जन बाबू राय, अजय राय, देवेंद्र राय, रवि राय, विशाल राय, सुनील राय, अखिलेश राय, मनी राय, उमेश राय, संतोष राय, भारती राय, रूबी राय, वर्षा राय, स्नेहा राय, राधा राय, रीना राय, नेहा राय आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण राय ने किया, जबकि देवेंद्र राय सिमहारा और राहुल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समाज
झांसी के कलचुरी समाज ने अपने मेधावी बच्चों का किया सम्मान; केंद्रीय सेवा में अधिकारी बने मयंक राय का अभिनंदन
- by admin
- July 31, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago



Related Post
वुमन पॉवर, समाचार
माधुरी शिवहरे जायसवाल बनीं ‘मिसेज इंडिया एशिया-ब्यूटीफुट स्माइल’; शादी
September 21, 2025
Leave feedback about this