झांसी।
बीते 17 दिन से मौत से जूझ रहे 26 वर्षीय सागर राय ने शुक्रवार, 6 सितंबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया। शराब कारोबारी राजकुमार राय के परिवार पर नियति के इस वज्रपात से झांसी के कलचुरी समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार में कोहराम मचा है। राजकुमार राय के दोनों बेटे गत 18 अगस्त को ओरछा के निकट हुए एक भयानक सड़क हादसे में चले गए। छोटे बेटे रिषी राय (23 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई थी, हादसे में राजकुमार राय के दामाद समेत परिवार के जो तीन अन्य घायल हुए थे वे अब खतरे से बाहर हैं।
शिवहरेवाणी के झांसी संवाददाता ने बताया कि सागर राय की सुबह करीब 11 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मौत हो गई जहां बीते 15 दिन से उनका उपचार चल रहा था। हादसे में सागर को गंभीर चोटें आई थीं और वह कोमा की स्थिति में थे। ग्वालियर के विम्स अस्पताल में उपचार के दौरान उन्हें किडनी इनफेक्शन भी हो गया था जिसके बाद परिजनों ने उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई। दोपहर को समाचार लिखे जाने तक गुरुग्राम में सागर के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन सागर के पार्थिव शरीर को लेकर झांसी के लिए रवाना हो सकेंगे।
बता दें कि शराब कारोबारी राजकुमार राय मूल रूप से ललितपुर में तालबेहट ब्लॉक के गांव बार के निवासी हैं, उनके पिता स्व. श्री भैंरोंप्रसाद राय एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। बीते करीब दस वर्ष से राजकुमार राय अपने परिवार के साथ झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रसबहार कालोनी में रह रहे थे। वह अखिल भारतीय कलचुरी जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राय के निकट रिश्तेदार हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा रक्षाबंधन से एक दिन पहले 18 अगस्त की रात को हुआ था। राजकुमार राय की बेटी पायल और दामाद करन शादी के बाद पहली रक्षाबंधन मनाने के लिए जयपुर से आए हुए थे। राजकुमार राय के दोनों बेटे सागर और रिषी अपने जीजा करन को रामराजा के दर्शन कराने के लिए जगुआर कार से ओरछा गए थे। साथ में उनके चचेरे भाई कपिल और मौसेरे भाई पवन भी थे।
देर रात ओरछा से लौटते वक्त मऊरानीपुर हाइवे पर नवाबाद थाना क्षेत्र में भगवंतपुरा से दिगारा के बीच खुशी ढाबे के पास अचानक सड़क एक आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में कार असंतुलित हो गई और 5-6 पलटे खाकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे रिषी राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सागर, करन, कपिल और पवन घायल हो गए थे।।
सागर को गंभीर हालत में पहले ग्वालियर और फिर वहां से मेदांता ले जाया गया था। जबकि करन, कपिल औऱ पवन की हालत अब खतरे से पूरी बाहर है।
समाचार
कोहराम: छोटे बेटे रिषी की मौत के 17 दिन बाद बड़े बेटे सागर की भी मौत; झांसी के राजकुमार राय के परिवार पर वज्रपात; रक्षाबंधन से एक दिन हुए हादसे में चले गए दोनों बेटे
- by admin
- September 6, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 months ago
Leave feedback about this