ग्वालियर।
गोरखपुर की श्रीमती चारू चौधरी उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने मायके ग्वालियर आईं, तो यहां कलचुरी समाज ने उनका जोरदार स्वागत किया। कलचुरी समाज ग्वालियर और कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर ने श्रीमती चारू चौधरी और उनके पति श्री अरविंद विक्रम चौधरी के सम्मान में जीवाजी क्लब में एक विशेष समारोह आयोजित किया।
स्वागत-सत्कार और सम्मान से अभिभूत श्रीमती चारू चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह ग्वालियर में आप लोगों के बीच ही पली बढ़ी हैं, इसीलिये महिला आय़ोग की उपाध्यक्ष के तौर पर नई जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए हौसला, ऊर्जा और आशीर्वाद लेने मायके आई हैं। इस दौरान श्रीमती चारू चौधरी के पिता श्री प्रेम नारायण गुप्ता भी दीर्घा में मौजूद थे। श्रीमती चारू ने कहा कि ग्वालियर के पाटंकर बाजार में मेरा घर है जहां मैं पली पढ़ी, यहीं स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा प्राप्त की, संगीत सीखा, तैराकी चैंपियन बनीं। यहां मेरे परिवार और मेरे समाज ने मुझे जो संस्कार औऱ जीवन-मूल्य दिए हैं, वे आज तक मुझे शक्ति प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि शादी के बाद ससुराल गोरखपुर जाने पर सासु मां श्रीमती अंजू चौधरी की प्रेरणा से वह शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आईं, और अब उन्हीं के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष होने का गौरव भी प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि सासु मां स्वयं भी महिला आयोग की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं, लिहाजा उनका अनुभव और आशीर्वाद नई जिम्मेदारियों के निर्वहन में उनका मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकऱण के विषय उनकी प्राथमिकता में रहेंगे। वहीं उनके पति श्री अरविंद विक्रम चौधरी ने अपने परिवार का संक्षिप्त परिचय दिया और गोरखपुर के शैक्षिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनके परिवार की भूमिका और योगदान की जानकारी दी।
इससे पूर्व कलचुरी समाजबंधुओं ने श्रीमती चारू चौधरी के साथ उनके पति श्री अरविंद विक्रम चौधरी और पिता श्री प्रेम नारायण गुप्ता का आत्मीय सम्मान किया। इस दौरान पार्षद श्रीमती अंजना शिवहरे, पूर्व पार्षद श्रीमती खुश्बू गुप्ता, कलचुरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता, महासचिव श्रीमती गायत्री शिवहरे भी मंचासीन रहे। श्रीमती गायत्री शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन शिवहरे समाज ग्वालियर के महासचिव श्री रघुवीर राय ने किया। इस दौरान शिवहरे समाज ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, श्री देवेंद्र पवैया, श्री अनुराग शिवहरे, श्री संजीव गुप्ता, श्री रामस्वरूप जायसवाल, श्री लोकेंद्र गुप्ता, श्री गोपाल शिवहरे, श्री पवन राय, श्री कमल जायसवाल, श्री दिनेश राय, श्री अमित गुप्ता, श्रीमती रेणु शिवहरे, श्रीमती आशा जायसवाल, श्रीमती पायल शिवहरे, श्रीमती सोनम राय समेत बड़ी संख्या में स्वजातीय महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।
Leave feedback about this