इंदौर।
इंदौर की उभरती फैशन डिजाइनर पायल जायसवाल इन दिनों मध्य भारत के पहले ‘प्लस साइज फैशन शो एवं मिस एंड मिसेज इंदौर’ स्पर्धा की कामयाबी को लेकर चर्चाओं में हैं। खास बात यह है कि पायल ने 8 सितंबर को हुए इस फैशन शो को ‘प्योर देसी तड़का’ देते हुए मांडु कला की महिर डिजाइनर नेहा जायसवाल औऱ उनकी तरह अन्य उभरती डिजाइनरों के परिधानों को भी शोकेस किया। अपने पहले फैशन शो की कामयाबी से उत्साहित पायल जायसवाल ने अब परिधानों के क्षेत्र में देश की समृद्ध व विविधतापूर्ण विरासत को ‘और बड़े मंच’ पर प्रदर्शित करने की ठानी हैं, और इसके लिए एक भव्य फैशन शो के आयोजन की प्लानिंग कर रही हैं।
इंदौर में ‘बी फेमिन स्टूडियो’ बुटिक की मालकिन पायल जायसवाल एक फैशन डिजाइनर के तौर पर तो प्रतिष्ठित हैं ही, अब एक इनफ्लुएंसर के रूप पर भी कामयाबी की ओर बढ़ रही हैं। वह ‘इंदौर बिजनेस वीमेन एम्पॉवरमेंट’ (आईबीडब्लूई) ग्रुप की फाउंडर हैं जिसके जरिये वह बिजनेस के क्षेत्र में आने वाली महिलाओं को गाइडेंस देती हैं। महिलाओं के लिए वह ऑनलाइन सेमिनार भी चलाती हैं और अब तक 2100 से अधिक महिलाएं ब्यूटी पार्लर, होम मेकर, योगा, ज्योतिष, टैरो कार्ड, बुटिक आदि क्षेत्रों में अपने-अपने स्टार्टअप को उनके परामर्श से आगे बढ़ा रही हैं। पायल ने शिवहरेवाणी को बताया कि वह प्रतिदिन 2-3 महिलाओं से उनके स्टार्टअप को लेकर बात करती हैं और उनकी समस्याओं के समाधान देती हैं, यह उनकी दैनिक चर्या है। उनके परामर्श से अब तक अनगिन महिलाओं के जीवन की दिशा और दशा बदल चुकी हैं। पायल ने बताया कि महिला सशक्तीकरण और भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन देना अब उनके जीवन की प्रतिबद्धता है।
खरगौन के श्री अशोक जायसवाल एवं श्रीमती अंशु जायसवाल की बेटी पायल जायसवाल का कहना है कि विवाह के बाद पति प्रयेश जायसवाल की प्रेरणा और ससुरालीजनों के सहयोग से वह इस क्षेत्र में इतना आगे बढ़ पाई हैं। उनके ससुर श्री कमल किशोर जायसवाल व सास श्रीमती शशि शिवहरे नागदा जंक्शन से हैं। हालांकि पायल एमएनसी में कार्यरत अपने पति प्रयेश के साथ इंदौर में रहती हैं। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। वह साल में दो एग्जिबिशन लगाती हैं जिसमें अपने बुटिक पर तैयार पार्टी वियर ड्रेसेज, ऑफिस वियर ड्रेसेज और फैमिली के कॉम्बो ड्रेसेज को शोकेस करती हैं। साथ ही महिलाओं के समूह आईबीडब्लूई की ‘गेट टु गेदर’ भी नियमित रूप से आयोजित करती हैं।
तमाम पेशेवर उपलब्धियों के बावजूद पायल अपने परिवार के लिए समर्पित महिला हैं। इसी वजह से घर-परिवार और व्यवसाय, दोनों को बखूबी संभाल रही हैं। बीती 8 सितंबर को सोलारिस में आयजित उनके प्लस साइज फैशन शो व ब्यूटी कांटेस्ट में उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा और सभी लोग पायल की कामयाबी से उत्साहित नजर आ रहे थे। पायल ने अपने आईबीडबलूई ग्रुप के बैनर तले संस्था ;इंदौरी’ के सहयोग से यह ‘प्लस साइज फैशन शो विद देसी सोल एड ‘मिस एंड मिसेज इंदौर’ कांटेस्ट का आयोजन किया जो मध्य भरत में अपनी तरह पहला कार्यक्रम माना जा रहा है। फैशन शो में बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की। शो का पहला राउंड साड़ी का था जिसमें मॉडल्स अलग-अलग रंग, प्रिंट और फ्रेबिक की साड़ियां पहनकर रैंप पर उतरीं। इस राउंड में डिजाइनर नेहा जायसवाल (धार) द्वारा तैयार मांडु प्रिंट की साडियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। अपनी साड़ियों के प्रदर्शन के बाद डिजायनर नेहा जायसवाल जब रैंप उतरीं, तो पूरी हॉल तालियों से गूंज उठा। इसके बाद कॉरपोरेट राउंड और इंडो वेस्टर्न राउंड आयोजित किए गए। निर्णायकों में लाइफ स्किल कोच हरनीत छाबड़ा, साउथ की अभिनेत्री और मिसेज इंडिया गैलेक्सी भावना कौर डंग, पहली स्टार लाइफ मिस इंडिया वर्षा ढोंगरे, एजुकेटर अल्का भार्गव, एक्टर क्षितिज पवार और म़ॉल व एक्टर कपिल खाटीवाला शामिल थे। सभी ने पायल जायसवाल की इस पहल की जमकर सराहना की।
Leave feedback about this