इटावा।
यूपी के इटावा में दुनिया की नंबर-1 पिज्जा कंपनी ‘डोमिनोज’ का आउटलेट 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है जिसे लेकर इटावा के ‘पिज्जा प्रेमियों’ में खासा क्रेज देखा जा रहा है। कचहरी रोड स्थित अशोका कॉम्प्लेक्स में खुलने वाला यह आउटलेट पूरे आगरा और कानपुर मंडल में ‘डोमिनोज’ का सबसे बड़ा आउटलेट होगा। लोकल से ग्लोबल होने की राह पर तेजी से बढ़ रहे इटावा के लोगों के लिए यह तोहफा लाए हैं शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी श्री अशोक गुप्ता। डोमिनोज का यह आउटलेट इटावा के लिए ‘मील का पत्थर’ साबित हो सकता है, जो आने वाले वक्त में कई बड़े ग्लोबल ब्रांड्स को यहां आने के लिए प्रेरित करेगा।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा (आईपीएस) आगामी 5 अक्टूबर की दोपहर एक बजे को फीटा काटकर डोमिनोज आउटलेट का उदघाटन करेंगे। इस भव्य उदघाटन समारोह में इटावा शहर के राजनीतिक, सामाजिक और कारोबारी जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। फ्रेंचाइजी ओनर श्री अशोक गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया कि इटावा में ऐसे लोग बड़ी संख्या में हैं जो सिर्फ डोमिनोज पिज्जा की ललक में आए दिन गाड़ी लेकर आगरा या कानपुर निकल जाते हैं। ऐसे पिज्जा प्रेमियों के लिए यह आउटलेट किसी मनपसंद तोहफे से कम नहीं है।
डोमिनोज का यह आउटलेट करीब 3000 वर्ग फुट एरिया में बनाया गया है जो आगरा व इटावा मंडल में सबसे बड़ा आउटलेट है। पिछले तीन महीने से आउटलेट की तैयारियां चल रही हैं, डिजाइनर इंटीरियर और फर्नीचर का काम पूरा हो चुका है, बड़े-बड़े स्पेशल ओवन, वाटर प्लांट, फायर सिस्टम इंस्टॉल कर दिए गए हैं, डिलीवरी सिस्टम भी तैयार है। आटे से लेकर टॉपिंग तक पिज्जा बनाने का सारा सामान आउटलेट में तैयार करने का पूरा इंतजाम है, डोमिनोज के कुशल शैफ और हेल्पर्स भी मुस्तैद हैं। बस 5 अक्टूबर को फीता कटते ही पिज्जा की ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी जिसके लिए डिलीवरी सिस्टम पूरी तरह तैयार है।
श्री अशोक गुप्ता के पुत्र श्री आय़ुष गुप्ता और श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनके डोमिनोज आउटलेट में पिज्जा की सभी वेज और नॉनवेज वैरायटी उपलब्ध होंगी। साथ ही हर वह आउटम भी उपलब्ध होगा जिसके लिए डोमिनोज दुनियाभर में प्रसिद्ध है। आउटलेट में 50 से अधिक लोग एकसाथ बैठकर पिज्जा का आनंद ले सकेंगे।
Leave feedback about this