August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सोलह श्रृंगार और प्रज्ज्वलित दीयों से आधी रात तक जगमग रहा दुर्गा पंडाल; 5 अक्टूबर को माता की झांकियों का प्रदर्शन

आगरा।
लोहामंडी की शिवहरे गली में स्थापित दुर्गा पंडाल शुक्रवार की देर रात तक दीयों की रोशनी और चेहरों की चमक से जमगम रहा। देवी मां की प्रतिमा के सोलह श्रृंगार किए गए थे, तो देवी-स्वरूपा महिलाओं ने भी वैसे ही श्रृंगार कर 7-7 प्रज्ज्वलित दीयं से सुसज्जित थालों से मां की आरती की तो इस खूबसूरत नजारे ने सभी का मन मोह लिया। दुर्गा पंडाल में आज शनिवार रात को माता की झांकियों का आय़ोजन किया गया है।

बता दें कि शिवहरे युवा कमेटी की ओर से लोहामंडी की शिवहरे गली में शारदीय नवरात्र के अवसर पर देवी मां का पंडाल सजाया गया है जिसमें गुरुवार सुबह कलश यात्रा के बाद माता की प्रतिमा स्थापना की गई थी। पंडाल में नवरात्र की नौ रातों को अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात राजस्थानी थीम पर सोलह श्रृंगार और 7-7 दीयों की थाली से माता की आरती का कार्यक्रम तय था। माता के सोलह श्रृंगार सुश्री दीपा शिवहरे ने किये थे।

दिव्यता और भव्यता से परिपूर्ण माता के दरबार की रौनक में उस समय चार चांद लग गए, जब लोहामंडी के शिवहरे समाज की उत्साहित महिलाए अपने-अपने घर से साज-श्रृंगार से तैयार होकर प्रज्ज्वलित दीपों को थाल में सजाकर पहुंचीं। यहां सभी महिलाओं ने एक साथ माता की आरती की। एक गति और एक दिशा में एकसाथ घूमते टिमटिमाते दीपों के थालियों का यह नजारा अदभुत और अविस्मरणीय था। आरती के बाद पंडाल में राजस्थानी थाल नृत्य, घूमर नृत्य के साथ रस्साकसी और मटकी के गेम्स भी खेले।

भजनों की अंत्याक्षरी के साथ प्रश्नोत्तरी का राउंड भी चला, जिसमें हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति से संबंधित रोचक प्रश्न महिलाओं से पूछे गए। अच्छी बात यह कि ज्यादातर प्रश्नों के सही जवाब महिलाओं की ओर से प्राप्त हुए। इस तरह महिलाओं ने गीत-संगीत और नृत्य से से आधी रात तक पंडाल की रौनक बनाए रखी।
इस दौरान राधा गुप्ता, काजल गुप्ता, दिव्या गुप्ता, रजनी गुप्ता, पूनम गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, पायल शिवहरे, रजनी शिवहरे, रितु शिवहरे, नीमा शिवहरे, मधु गुप्ता, अंजु गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, मेनका गुप्ता, रिंकी शिवहरे, कमलेश शिवहरे, रेनू शिवहरे, हेमलता शिवहरे, रेखा शिवहरे, शिवानी शिवहरे, सपना शिवहरे, सीमा गुप्ता, साधना गुप्ता औऱ रचना गुप्ता समेत समेत शिवहरे समाज की कई अन्य महिलाएं बच्चे और शिवहरे युवा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’