आगरा।
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी यानी दिवाली के बाद सातवें दिन 8 नवंबर को कलचुरी समाज के आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव मनाया जाएगा जिसके लिए पूरे देश में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। आगरा में शिवहरे समाज ने इस पावन दिन भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की शोभायात्रा निकालने का निर्णय किया है।
इस संबंध में रविवार 13 अक्टूबर को दाऊजी मंदिर में हुई शिवहरे समाज की बैठक में तय हुआ कि गत वर्ष की भांति इस बार भी भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि शोभायात्रा एमजी रोड पर सुभाष पार्क के सामने स्थित वाल्मीकि वाटिका से शुरू होगी और धाकरान चौराहा होते हुए सदरभट्टी चौराहा स्थित दाऊजी मंदिर पर आकर संपन्न होगी। दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे ने बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक समाजबंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए बहुत जल्द व्यापक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया जाएगा, स्वजातीय परिवारों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें इसमें भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शोभायात्रा के स्वरूप, समय और अन्य बातों का निर्णय आगामी बैठकों में किया जाएगा।
राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने कहा कि गत वर्ष भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा की जो शुभ शुरुआत की गई थी, उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन कलचुरी समाज के आराध्य देव हैं, और समाज की शक्ति का प्रतीक भी हैं, लिहाजा शोभायात्रा को एक ऐसे अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए जिसके माध्यम से शिवहरे समाज अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सके। महिलाओं और युवाओं की अधिकतम भागीदारी के बिना यह संभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अब समय-समय पर बैठकें कर इसकी तैयारी की समीक्षा करते रहना होगा। उन्होंने बताया कि विधायक श्री विजय शिवहरे आकस्मिक कारणों से बैठक में आ सके हैं, लेकिन जल्द ही उनसे मिलकर शोभायात्रा के स्वरूप और अन्य बातों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक इस निर्णय के साथ संपन्न हुई कि आगामी एक-दो दिन में प्रचार सामग्री (पैम्फलेट्स या पर्चे) तैयार कर समाजबंधुओं से क्षेत्रवार संपर्क शुरू कर दिया जाएगा। बैठक का संचालन दाऊजी मंदिर के सचिव वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट ने किया। बैठक में दाऊजी मंदिर समिति के संरक्षक ब्रजमोहनजी शिवहरे (मोहन प्रिंटिंग प्रेस), वरिष्ठ समाजसेवी मुन्नालालजी शिवहरे, दाऊजी मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा), महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, मंत्री धर्मेश शिवहरे, रवि गुप्ता (ए टु जेड), प्रमोद गुप्ता, सुनील गुप्ता ‘पप्पू भाई’, सुशील गुप्ता ‘बबलू भाई’, सुनील शिवहरे, शिवहरेवाणी के सोम साहू एवं अमित शिवहरे ने भी विचार रखे।
Leave feedback about this