November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

शानदार…जबरदस्त…जिंदाबाद! आगरा में जन्मोत्सव शोभायात्रा में बढ़ा सहस्रबाहु का कुनबा; दो घंटे में तय हुआ एक किलोमीटर का रास्ता

आगरा।
शानदार..जबरदस्त…जिंदाबाद..!
आगरा के शिवहरे समाज ने जिस उत्साह और उल्लास के साथ अपने आराध्य भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन की जन्मोत्सव शोभायात्रा में भागीदारी की, उसके लिए वह इन्हीं शब्दों में बधाई का हकदार है। वाल्मीकि वाटिका के सामने सुभाष पार्क से देवी-देवताओं की सात झांकियों और भगवान सहस्रबाहु की सवारी के साथ शिवहरे समाजबंधु एक शोभायात्रा के रूप में दाऊजी मंदिर की ओर बढ़े तो जगह-जगह स्वागत सत्कार के चलते महज एक किलोमीटर का रास्ता तय करने में करीबन डेढ़-दो घंटे लग गए।
साथ आई एक और हैहयवंशी शाखा
इस बार खास बात यह हुई कि हैहयवंश की एक अन्य शाखा कसेरा समाज भी गोकुलपुरा से सहस्रबाहु का डोला लेकर शोभायात्रा में शामिल हो गया और दाऊजी मंदिर में आराध्य की पूजा अर्चना की। शिवहरे समाज की शोभायात्रा को लेकर कसेरे समाज में भी कम उत्साह नहीं था। इसे इस बात से भी समझा जा सकता है कि शिवहरे समाज की शोभायात्रा मार्ग में कसेरे समाज के लोगों ने भी कई होर्डिंग्स लगवाए। विधायक श्री विजय शिवहरे ने शोभायात्रा में कसेरे समाज की उत्साहजनक भागीदारी को एक शानदार पहल बताते हुए उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भगवान सहस्रबाहु के वंशजों की संख्या देश में 10 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। इसमें कलचुरी समाज के बाद सबसे बड़ी संख्या कसेरे समाज की है। उद्योग व्यापार के अलावा यह समाज अब राजनीति में आगे आ रहा है, मध्य प्रदेश में इस समाज का एक मंत्री भी है। उन्होंने कहा कि यदि भगवान सहस्रबाहु के सभी वंशज एक हो जाएं तो बड़ी ताकत बन सकते हैं। वह सहस्रबाहु वंशबेल की सभी शाखाओं को एकजुट करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे हैं, और करते रहेंगे।
होर्डिंग्स से पटा शोभायात्रा मार्ग
इससे पूर्व एमजी रोड पर सुबह से ही शोभायात्रा का माहौल बन गया था। सुभाषपार्क से लेकर धाकरान चौराहा तक के दोनों ओर के रास्ते सहस्रबाहु जन्मोत्सव शोभायात्रा के होर्डिंग्स से पाट दिए गए थे। अनुमान है कि सुभाषपार्क से सदरभट्टी चौराहा तक करीब एक किलोमीटर लंबे रास्ते में 50 से अधिक होर्डिंग्स लगे थे। सुबह 9 बजे ही झांकियां सुभाष पार्क पर आकर लग गईं थीं।
देखते ही बन रही थी भव्यता
सुभाषपार्क से यात्रा करीब 11.30 बजे शुरू हुई ही थी, विधायक विजय शिवहरे यात्रा के सबसे आखिरी सवारी भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में शिवहरे समाज की 5 झांकियां सबसे आगे चल रही थीं, उसके बाद कसेरे समाज का डोला था। फिर दो झांकियों के बाद शिवहरे समाजंबंधु बैंड-बाजों की धुन पर आगे बढ़ रहे थे। यात्रा की भव्यता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि यात्रा का अंतिम सिरा सुभाषपार्क पर था, तो सबसे पहली झांकी चामुंडा मंदिर से आगे थी। यात्रा में विधायक विजय शिवहरे के साथ केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार के जिलाध्यक्ष केके शिवहरे, दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष विजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, शिवहरे समाज फिरोजाबाद के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट, दाऊजी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे, दाऊजी मंदिर समिति के संरक्षक बृजमोहन शिवहरे और समाज के अन्य प्रतिष्ठित जन चल रहे थे।
इनकी ओर से झांकियां
यात्रा में सबसे आखिर में चल रही भगवान सहस्रबाहु की झांकी विकास गुप्ता रामसिया के सौजन्य से थी। बैंड भी रामसिया के सौजन्य से था। यात्रा में आगे चल रहीं सात अन्य झांकियों का विवरण क्रमबद्ध तरीके से इस प्रकार हैः-
राम दरबार की झांकी – दाऊजी मंदिर समिति
भगवान गणेश की झांकी- होटल मोती पैलेस
हनुमानजी की झांकी –दीपचंद शिवहरे
खाटूश्याम जी की झांकी- विशाल इंटरप्राइज
भगवान शिव पार्वती –आरती मॉडल शॉप
राधाकृष्ण की झांकी – राधाकृष्ण मंदिर समिति
देवी मां की झांकी – दाऊजी मंदिर समिति
कई जगह स्वागत
शोभायात्रा का कई जगह स्वागत किया गया। प्रस्थान बिंदु पर ही राधाकृष्ण मंदिर समिति की ओर से शोभायात्रियों को पानी और कोल्डड्रिंक्स उपलब्ध कराई गईं। चामुंडा मंदिर के निकट दाऊजी मंदिर समिति की ओर से दूध की बोतल और पानी की व्यवस्था की गई थी। मुख्य स्वागत धाकरान चौराहा पर अजय शिवहरे अग्गू की ओर से किया गया था जिसमें शोभायात्रियों को स्नैक्स के पैकेट (समोसा, मिठाई और बेफर्स) के साथ ही शीतल पेय उपलब्ध रहा। वहीं सदर भट्टी चौराहा पर प्रतिष्ठित सोल कारोबारी अमित बजाज की ओर से स्वागत किया गया।
दाऊजी मंदिर में हुई पूजा अर्चना और भोज
दाऊजी मंदिर पहुंचकर भगवान सहस्रबाहु के चित्र को रथ से उतार शिवहरे भवन में लाया गया, कसेरे समाज के डोले में सजी सहस्रबाहु की तस्वीर को भी मंदिर में लाया गया। दाऊजी मंदिर के शिवहरे भवन में मंत्रोच्चार के साथ भगवान सहस्रबाहु की विधिवत पूजा अर्चना की गई। अंत में दाऊजी मंदिर अध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी ने स्वादिष्ट छोले-भटूरे, पुलाव और रसगुल्ले का आनंद लिया।
शोभायात्रा में ये रहे शामिल
दाऊजी मंदिर समितिः-
वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्रराज शिवहरे, महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, सचिव वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, धर्मेश शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, मोतीलाल शिवहरे, हरीश शिवहरे गुड़ियल, सुशील शिवहरे बबलू, विजय शिवहरे (सिकंदरा), अजय शिवहरे अग्गू। संरक्षकगण भगवान स्वरूप शिवहरे, बृजमोहन शिवहरे, सियाराम शिवहरे एडवोकेट, मुन्नालाल शिवहरे।
राधाकृष्ण मंदिर समिति
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई, महासचिव मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई, उपाध्यक्ष रिषीरंजन शिवहरे, अनूप शिवहरे, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र गुप्ता मास्टर साहब एवं जगदीश गुप्ता।
शिवहरे समाज एकता परिषद
कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, महासचिव अंकुर गुप्ता, कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता एडवोकेट, सरजू गुप्ता, अंकित शिवहरे, विवेक गुप्ता, पंकज शिवहरे एवं सुगम शिवहरे लवली।
ये रहे उपस्थित
दीपचंद शिवहरे, विनय शिवहरे (आर्चीज सदर), रवि शिवहरे बॉबी, विकास गुप्ता शिवहरे (महानगर अध्यक्ष मानवाधिकार), आकाश शिवहरे (आकाश शू ट्रेडर्स), आकाश शिवहरे (वीएस ज्वैलर्स), दीपक शिवहरे, विकास शिवहरे एवं विशाल शिवहरे (विशाल इंटरप्राइज), गोपाल शिवहरे (रामचंद्रपुरी), योगेश शिवहरे (कनक टूल्स), कवि गुप्ता (ए टु जेड वाल पैनल्स), विशेष शिवहरे (कृष्णा रेफ्रिजरेशन), सचिन शिवहरे (आर्या शू कंपनी), नरेश शिवहरे, धीरज शिवहरे, रमन गुप्ता, मुन्नालाल शिवहरे एवं अमित गुप्ता (न्यू आगरा), मुकेश शिवहरे, भूपेंद्र शिवहरे, सुनील शिवहरे, संजय शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे धरमू, तरुण गुप्ता बॉबी, कांग्रेस प्रवक्ता अनुज शिवहरे शैंकी, सुगम शिवहरे लल्लू, सावन शिवहरे, संजू शिवहरे, राजू शिवहरे (नाई की मंडी), आशु जायसवाल, राजीव गुप्ता (गुजराती पाड़ा), ब्रज किशोर गुप्ता, डा. रजत गुप्ता, कुलदीप शिवहरे, जीतू शिवहरे, पिंटू, जेपी शिवहरे, दिनेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में शिवहरे समाजबंधु शामिल हुए।
महिलाओं की भागीदारी
शोभायात्रा में शिवहरे समाज की महिलाओं ने भी भागीदारी। महिलाएं धाकरान चौराहा पर एकत्र हुईं और वहां से शोभायात्रा के साथ आगे बढ़ीं। इनमें शिवहरे महिला मंडल की अध्यक्ष आरती शिवहरे, शालिनी शिवहरे, राधा शिवहरे, अंजना शिवहरे, मंजूराज शिवहरे, अंशु शिवहरे, निगम शिवहरे, शिवहरे सशक्त महिला मंडल की गीता गुप्ता, कंचन शिवहरे, स्वीटी शिवहरे, प्रीति शिवहरे, चंचल शिवहरे, आरती शिवहरे, प्रिया शिवहरे, रजनी गुप्ता, राधाकृष्ण महिला समिति की पूनम गुप्ता और रेनू पप्पन शिवहरे समेत खासी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video