आगरा।
झांसी में कल्चुरी समाज ने आराध्यदेव भगवान श्री राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। समाज के सभी वर्गों ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ भव्य शोभायात्रा में भाग लिया। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर कलचुरी महिलाओं ने ‘दीपप्रियः कार्तवीर्य’ को दीपदान कर समाज की कुशलता और समृद्धि की कामना की। सभी कार्यक्रमों में कलचुरी समाज के विभिन्न वर्गों ने एकजुटता की शानदार मिसाल प्रस्तुत की।
शोभायात्रा में स्वरूपों ने मन मोहा
श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन समारोह समिति के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा दोपहर 12 बजे शंकर सिंह बगीचा स्थित श्री सहस्रबाहु मंदिर पर भगवान सहस्रबाहु के स्वरूप के तिलक, माल्यार्पण, हवन-पूजन और आरती के साथ हुआ। शोभायात्रा में सबसे आगे 1001 महिलाएं पीले वस्त्र धारणकर सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। पीछे भगवान गणेश, शिव, नन्दी, रामदरबार और सहस्रबाहु अर्जुन के स्वरूप घोड़ों पर सवार होकर चल रहे थे। बैंड-बाजों की धुन पर शोभायात्रा रघुनाथ मंदिर (बाईसाब का मंदिर), बड़ा बाजार, मालिनों का चौराहा, मानिक चौक, कोतवाली, पंचकुइयां, खंडेराव गेट, तहसील, रानी लक्ष्मीबाई पार्क, होटल एंबीयेंस, इलाइट चौराहा होते हुए स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी गार्ड पर संपन्न हुई। रास्ते में जगह लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा के साथ ही, शोभायात्रियों को जल, फल और स्वल्पाहार की सेवाएं प्रदान कीं।
कहां-कहां हुआ स्वागत
रघुनाथ मंदिरः– शोभायात्रा के पहले पड़ाव रघुनाथ मंदिर पर कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज झांसी की ओर से शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया। शोभायात्रा में शामिल समाजबंधुओं को फल वितरित किए गए।
कोतवालीः कोतवाली पहुंचने पर शिवहरे समाज समिति झांसी के तत्वावधान में शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। स्वादिष्ट हलवा और पानी से शोभायात्रियों की सेवा की गई।
तहसीलः यहां श्री राजकुमार राय और सर्व जातिय-वर्गों की ओर से शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई और जल सेवा प्रदान की गई।
एंबीयेंस होटलः प्रतिष्ठित राय परिवार के होटल एंबीयेंस पर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा के साथ ही शोभायात्रियों की सेवा में स्वादिष्ट समोसे और हलवा परोसे गए।
इलाइट चौराहाः अंतिम पड़ाव इलाइट चौराहा पर व्यापार मंडल की ओर से शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई, शोभायात्रियों की जल-सेवा की गई।
स्थिति यह थी कि महज 5 किलोमीटर का रास्ता तय करने में शोभायात्रा को 3 घंटे का समय लग गया।
250 समाजसेवियों का सम्मान
दोपहर करीब 3 बजे लक्ष्मी गार्डन पहुंचने पर शोभायात्रा संपन्न हुई, और सभी समाजबंधुओं ने वहां आयोजित ‘दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह’ में शिरकत की। भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राय के मुख्य आतिथ्य और राजकुमार राय की अध्यक्षता में हुए ‘दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह’ में संरक्षकगण रामस्वरूप राय, श्रीराम राय, जुगल किशोर शिवहरे, श्री विष्णु शिवहरे (अध्यक्ष शिवहरे समाज समिति झांसी), हृदेश राय (अध्यक्ष, कलचुरी कलार सर्वर्गीय समाज झांसी), पुष्पेंद्र राय, रामबाबू राय, नितेंद्र राय और श्रीमती सुमन राय (राष्ट्रीय अध्यक्ष-समवर्गीय महासभा) और श्रीमती वर्षा राय (उपाध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 250 समाजसेवियों को पुष्प-गुच्छ और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जल्द गठित होंगी 5 समितियाः वीरेंद्र राय
मुख्य अतिथि वीरेंद्र राय ने कहा कि कलचुरी समाज के सभी वर्गों का एकसाथ मिलकर ऐसा अद़भुत कार्यक्रम कर समाज का एक सकारात्मक संदेश दिया है जो एक शुभ-संकेत है। उन्होंने कहा कि कलचुरी समाज के विभिन्न आयोजनों के लिए 5 समितियां जल्द गठित की जाएंगी। साथ ही गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहायता करने के लिए एक ठोस व्यवस्था तैयार की जाएगी। इस दौरान अनूप देहाती ने एक गरीब कन्या का विवाह कराने का संकल्प लिया, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। अंत में रामेश्वर राय एडवोकेट ने आभार व्यक्त किया जिसके बाद सभी ने स्वादिष्ट भोजन-प्रसादी प्राप्त की।
पूर्वसंध्या पर दीपदान
इससे पहले सहस्रबाहु जन्मोत्सव की पूर्वसंध्या पर कलचुरी महिला सभा और जायसवाल कलचुरी समवर्गीय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में श्री सहस्रबाहु चौराहा (जेल चौराहा) पर दीपदान किया गया। इस दौरान भगवान सहस्रबाहु की प्रतिमा के समक्ष 101 दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन-आरती की गई और प्रसाद वितरण हुआ। वीरेंद्र राय एवं वर्षा राय, डा. केश गुप्ता व ज्योति राय की संयुक्त अध्यक्षता में हुए दीपदान कार्यक्रम में डा. रेनू शेखर, कविता, तान्या, दीपा, कनक, रजनी, प्रीति, किरण, श्वेता, सुलेखा, वंदना, ज्योति, सीमा, हेमा, करुणा, डॉली, रजनी, मीठी, श्रद्धा, पूजा, रूबी, रंजना, नीतू समेत बड़ी संख्या में कलचुरी महिलाओं ने भाग लिया।
वहीं शिवहरे समाज समिति रजि. जनपद झांसी की ओर से श्री बालाधी धाम मंदिर में भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष दीपदान किया गया जिसके पश्चात भंडारा प्रसादी का वितरण भी हुआ। अध्यक्ष विष्णु शिवहरे की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में वीरेन्द्र राय, निहालचंद्र शिवहरे, अतुल गुप्ता, चंद्रमोहन राय, उमाशंकर राय (पूर्व सभासद), बालमुकुंद राय, राजकुमार राय राजू, रविप्रकाश शिवहरे, हिम्मत शिवहरे, राजू शिवहरे, मदन, धीरज, सौरभ, ध्रुव, शिवम, डॉ दीपा राय, डॉ केश गुप्ता, रेनू शिवहरे, सुमन शिवहरे, मालती, अलका, वैष्णवी, साक्षी आदि इन पलों के साक्षी बने। मन्दिर के पुजारी श्री नरेंद्र शिवहरे द्वारा उपस्थित सभी सजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
दीपदान का एक अन्य कार्यक्रम कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज झांसी की ओर से शंकर सिंह का बगीचा में आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष हृदेश राय की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम मे भगवान सहस्रबाहु का पूजन, महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र राय, वीरेंद्र राय कृष्ण मुरारी राय, रामकृपाल राय, राधेराय, चंद्रमोहनराय, निहालचंद शिवहरे, विष्णु शिवहरे, डा. विष्णु राय, राजेश राय, राजबिहारी राय, अजीत राय, रज्जन बाबू राय, राहुल शिवहरे, देवेंद्र राय, हरीश राय, अतुल राय, सुभाष राय, विनोद राय, संतोष राय, शैलेंद्र राय, मुकेश राय, केशव शिवहरे, अतुल गुप्ता, उमाशकर राय, प्रिंस राय, डा. अमित राय, आनंद जायसवाल, विशाल राय, अतुल राय, रामकुमार महाजन, अरुण शिवहरे, नीलू राय, प्रेमकशोर राय आदि उपस्थित रहे। संचालन भारतभूषण राय ने किया, पूर्व पार्षद राजेस राय ने आभार व्यक्त किया।
समाचार
समाज
झांसी में सहस्रबाहु जन्मोत्सव पर एकजुटता की मिसाल बनी शोभायात्रा; जगह-जगह स्वागत; 250 समाजसेवियों का सम्मान; ‘दीपप्रियः कार्तवीर्य’ को दीपदान
- by admin
- November 10, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 weeks ago
Leave feedback about this