August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

दसवां पुण्य-स्मरणः स्व. श्रीमती कमलेश गुप्ता (पत्नी श्री प्रेमबिहारी गुप्ता)

दसवीं पुण्य-तिथि
स्व. श्रीमती कमलेश गुप्ता
पुण्यतिथि-14.11.2014

मेरी दिवंगत पत्नी कमलेश गुप्ता दस वर्ष पूर्व आज के ही दिन स्वर्गलोक सिधार गई थीं। जीवन के उतार-चढ़ावों में उनका साथ मुझे संघर्ष की शक्ति प्रदान करता था। चार दशक तक उन्होंने हर सुख-दुख में मेरा साथ दिया। आज दसवीं पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
श्रद्धावतनः-
प्रेमबिहारी गुप्ता ‘रिटायर्ड, एसएन मेडिकल कालेज’ (पति)
सरजू गुप्ता ‘काके’-भावना गुप्ता (पुत्र-पुत्रवधु)
डॉली अग्रवाल (पुत्री)
उज्ज्वल गुप्ता (पौत्र)
खुशी-अनुराग शिवहरे (धेवती-दामाद)
मयंक, शिवम (धेवते) एवं
समस्त मोहनिया परिवार।
निवासः-36, एम.आई.जी. कैलाशपुरी, आगरा।
संपर्कः-8979349613

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के