शिवपुरी।
सबकुछ ठीक रहा तो शिवपुरी में जल्द ही कलचुरी कलार समाज को ‘आधुनिक गेस्ट हाउस’ के रूप में एक उपयोगी धरोहर मिल जाएगी। बीते 8 नवंबर को आराध्य देव राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर यहां शहर के बीचो-बीच 8000 वर्गफुट के भूखंड का भूमिपूजन कर दिया गया है।
कलचुरी कलार समाज शिवपुरी के महामंत्री श्री वीरेंद्र शिवहरे (पूर्व पार्षद) ने शिवहरेवाणी को बताया है कि जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। 8000 वर्ग फुट (लगभग 889 वर्ग गज) का यह प्लॉट समाजबंधुओं के सहयोग से कुल 50 लाख रुपये में खरीदा गया है, जिसकी रजिस्ट्री समाज के नाम कराई गई है। शिवपुरी में हाउसिंग बोर्ड कालोनी के निकट और साइंस कालेज के सामने स्थित इस भूखंड पर एक आधुनिक गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा जिसमें सामाजिक और मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बड़े हॉलों के साथ कमरों का निर्माण भी कराया जाएगा। बीते 8 नवंबर को सहस्रबाहु जन्मोत्सव के पावन दिन समाज के जिलाध्यक्ष श्री किशन स्वरूप शिवहरे, उनकी कार्यकारिणी और समाजबंधुओं ने भूमि पूजन किया, जिसके बाद आतिशबाजी के साथ ही मिष्ठान्न वितरण किया गया।
खास बात यह है कि कलचुरी कलार समाज शिवपुरी ने सहस्रबाहु जन्मोत्सव के दिन तीन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए थे। पहला कार्यक्रम भूमिपूजन का था, इसके उपरांत समाजबंधुओं ने न्यू ब्लॉक स्थित सहस्त्रबाहु चौराहा पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी प्रतिमा की पूजा-अर्चना, महाआरती और आतिशबाजी की गई जिसके बाद मिष्ठान्न वितरण हुआ। यहां से समाजबंधु एकत्र होकर शगुन वाटिका पहुंचे जहां जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम के मुख्य आतिथ्य में हुए इस कार्यक्रम में शिवपुरी विधानसभा के विधायक देवेंद्र जैन और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में धर्मशाला के निर्माण के लिए भूमि क्रय करने में विशेष प्रयास करने वाले समाजसेवियों को ‘कलचुरी गौरव’ सम्मान से विभूषित किया गया, साथ ही भूमि खरीदने के लिए 50,000 चा अधिक की धनराशि देने वाले दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया। इनमें जिलाध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे, महामंत्री वीरेंद्र शिवहरे (पूर्व पार्षद). डॉ एम,के , शिवहरे, राकेश चौकसे, मुरारी लाल शिवहरे, कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, सह-कोषाध्यक्ष के,के, शिवहरे, संगठन मंत्री भरत शिवहरे, प्रचार मंत्री दिनेश राय, गजेंद्र शिवहरे, चंद्रप्रकाश शिवहरे, राजेंद्र शिवहरे, सुरेश महाजन, वीरू शिवहरे, हरी शिवहरे, यशवंत राय वीरा, मूलचंद राय वीरा को सम्मानित किया गया। यहां बता दें कि पूर्व पार्षद श्री वीरेंद्र शिवहरे को गत वर्ष भी भूमि क्रय के लिए किए गए प्रयासों के लिए ‘कलचुरी रत्न’ सम्मान से विभूषित किया गया था।
कलचुरी महिला मंडल की जिला अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे, संयोजक डॉ. हिमांशी चौकसे, संरक्षक शकुंन शिवहरे, इंदिरा चौकसे, सुंदर शिवहरे, उपाध्यक्ष भावना शिवहरे, कोषाध्यक्ष निहारिका शिवहरे, सचिव मीनाक्षी शिवहरे आदि ने दसवीं औऱ 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 80% से अंक लाने वाले समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही राज्य सेवा में जूनियर इंजीनियर के रूप में चयनित हुए युवराज शिवहरे पुत्र श्री पुष्पेंद्र ‘रिंकू’ शिवहरे को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बता दें युवराज शिवहरे शिवपुरी में समाज के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. एमके शिवहरे के पौत्र हैं। समारोह में स्कूल व शिक्षण संस्थाओं के संचालक समाजबंधुओं को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन गजेंद्र शिवहरे और वीरेंद्र शिवहरे ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया।
समाचार
समाज
शिवपुरी के कलचुरी समाज को मिलेगी नई धरोहर, सहस्रबाहु जन्मोत्सव पर 8000 वर्ग फुट के भूखंड का भूमिपूजन; समाजसेवियों को कलचुरी गौरव सम्मान से नवाजा
- by admin
- November 15, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 months ago
Leave feedback about this