April 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized समाचार समाज

सालिकराम राय बने कलचुरी महासभा ललितपुर के नए अध्यक्ष: नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निर्वाचित; एजेंडे में सामूहिक विवाह सबसे ऊपर

ललितपुर।
प्रतिष्ठित समाजसेवी सालिकराम राय को कलचुरी महासभा ललितपुर का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। सालिकराम राय महासभा के निवर्तमान अध्य़क्ष पृथ्वीराज राय की कार्यकारिणी में महामंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे थे। ललितपुर के कलचुरी भवन में बीते रविवार को समाजजनों ने निर्विरोध निर्वाचित किया। साथ ही महासभा की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव भी हुआ जिसमें कैलाश राय को महामंत्री चुना गया है।
वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश राय, राजकुमार राय और सत्यप्रकाश जायसवाल ने ‘चुनाव अधिकारी’ की जिम्मेदारी निभाते हुए उपस्थित समाजबंधुओं की सहमति से चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित किया। महासभा के पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने अध्यक्ष पद के लिए सालिकराम राय के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी समाजबंधुओं ने समर्थन जताया। इसी तरह कलचुरी महासभा ललितपुर के अन्य पदाधिकारी भी एक-एक कर सर्वसम्मति से चुन लिए गए।
चुनाव में अरविंद शिवहरि को महासभा का मंत्री और विनोद राय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर संजय जयसवाल, श्रीराम राय, प्रदीप राय, गंगा राम राय, मुकेश राय और पप्पू राय चुने गए। अखिलेश राय को प्रचार मंत्री, जगदीश राय मोनू को मीडिया प्रभारी, सत्य प्रकाश जायसवाल को कोषाध्यक्ष, बृजेश राय को उपकोषाध्यक्ष, राहुल शिवहरे को प्रबंधक, नीरज राय को उपप्रबंधक, सौरभ शिवहरे को ऑडिटर पर सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी अशोक राय और रमेश राय को संरक्षक चुना।
चुनाव संपन्न होने के बाद कलचुरी भवन में जुटे समाजबंधुओ ने नए अध्यक्ष और उनकी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया, और मिष्ठान्न से उनकी मुंह मीठा कराया। इसके बाद नए अध्यक्ष सालिकराम राय और उनकी नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारी ढोल-ताशों के साथ तुवन मंदिर गए और माथा टेक करतुवन सरकार का आशीर्वाद लिया। रास्ते में जगह-जगह वहां रहने वाले समाजबंधुओं ने उनका स्वागत किया।
गत 30 वर्षों से सामाजिक सेवा में सक्रिय सालिकराम राय ने शिवहरेवाणी से बातचीत में अध्यक्ष चुने जाने के लिए समाजबंधुओं का हार्दिक आभार जताते हुए कहा कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। अपने एजेंडे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि गत वर्ष जरूरतमंद जोड़ों के नहीं मिलने की वजह से जो सामूहिक विवाह समारोह स्थगित कर दिया गया था, उसे निकट भविष्य में दुबारा आयोजित करने का प्रयास करेंगे। साथ ही समाज को जोड़ने के लिए उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि एक पखवाड़े में शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद अपने एजेंडे को भी समाज के सामने रखेंगे।
चुनाव प्रक्रिया में निवर्तमान अध्यक्ष पृथ्वीराज राय, हरप्रसाद राय, सुखनंदन शिवहरे, आशाराम शिवहरे, दयाराम राय, राजकुमार राय, ओम प्रकाश राय, अनिल जायसवाल, रमेश कुमार राय, काशीराम राय, रूप सिंह राय, हरीश राय, बसंत राय, प्रमोद राय, अरविंद शिवहरे, महेंद्र राय, सुरेंद्र राय, राजेश राय, सुनील राय, राजेंद्र राय, विकास राय, प्रमोद राय, सुनील राय, राहुल राय, मिथुन राय,शेखर शिवहरे, गौरव राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कलचुरी समाजबंधुओं ने भागीदारी की।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर