January 29, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री महेशचंद्र शिवहरे पुत्र स्व. श्री रामबाबू शिवहरे ‘कचौड़ी वाले’

प्रथम पुण्यतिथि
स्व. श्री महेशचंद्र शिवहरे
पुत्र स्व. श्री रामबाबू शिवहरे ‘रामबाबू कचौड़ी वाले’
गोलोकवासः-01.01.2024

मम प्रथमो गुरूः , प्रत्यक्ष विघ्नहर्ता
पितरि प्रीतिमापन्ने सर्वाः प्रीयन्ति देवताः ॥
(अर्थात – पिता प्रथम गुरु और सच्चे रक्षक होते हैं , पिता अगर प्रसन्न तो सभी देवता प्रसन्न हैं।)

एक साल हुआ आपको गए, लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब आपकी याद न आई हों। आपके कर्मशील और आदर्शमय जीवन की स्मृतियां अब भी हमें प्रेरित करती हैं, हमारा मार्गदर्शन करती है। आज आपकी प्रथम पुण्यतिथि पर सब परिवारीजन आपकी स्मृतियों को नमन करते हैं।
श्रद्धावनत
दीपक शिवहरे-पायल, विकास शिवहरे-नेहा, विशाल शिवहरे-दुर्गा (पुत्र-पुत्रवधु)
विराट, विराज, यक्षित, शिवाय, अस्विक (पौत्र)
रिद्धी (पौत्री) एवं समस्त परिवारीजन।
निवासः- बी-2, बैंक कालोनी, जयपुर हाउस, शाहगंज, आगरा।
संपर्कः– 9897931053, 9897629650
फर्मः-
मै.विशाल सेल्स कारपोरेशन, सदरभट्टी मार्केट, आगरा।
मै.विशाल इंटरप्राइजेज, सदरभट्टी मार्केट, आगरा।
मै. विशाल इंटरनेशनल, सदरभट्टी मार्केट, आगरा।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video