आगरा।
शिवहरे समाज की बेटी इनया ने ताज महोत्सव के मंच पर अपनी पहली प्रस्तुति में ही रंग जमा दिया। महज 9 साल की इस उभरती बाल प्रतिभा ने ‘आई लव आगरा’ सेल्फी प्वाइंट पर तीन फिल्मी गानों के कंपाइल वर्जन पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिस पर दर्शकों ने तालियां बजाकर उसकी सराहना की।


आगरा में लड़ामदा स्थित ड्रीम सिटी निवासी श्री हिमांशु गुप्ता एवं श्रीमती अंशु अग्रवाल की पुत्री इनया बिचपुरी स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल में पांचवी कक्षा की छात्रा है। हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इनया में डांसिंग की जन्मजात प्रतिभा है। महज 2 साल की उम्र में उसने एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में पहली बार स्टेज पर डांस करके सभी को अंचभित कर दिया था। तब से अब तक वह आगरा और मथुरा में दस से अधिक डांस कंप्टीशन में भाग ले चुकी है और कई अवार्ड भी जीते है। स्कूल में कोई भी समारोह हो, इनया की परफॉर्मेंस तो होती ही है।


इनया ने 23 जनवरी को ताज महोत्सव के लिए ऑडीशन दिया था। सेलेक्टर्स उसके डांस से इतना प्रभावित हुए, कि उसे ताज महोत्सव के मुख्य मंच पर परफार्मेंस का मौका देने का निर्णय किया। ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय रंगमंच पर उसे 25 फरवरी को डांस करना था लेकिन किन्हीं विशेष कारणों से दो दिन पहले पेरेंट्स को सूचना दी गई कि इनया के प्रोग्राम को अब सेल्फी प्वाइंट पर शिफ्ट कर दिया गया है। इससे इनया कुछ मायूस जरूर हुई लेकिन सेल्फी प्वाइंट पर भी उसने अपने डांस का लोहा मनवा लिया।


इनया डांस की फील्ड में बहुत आगे जाना चाहती है, जिसके लिए पेरेंट्स उसे डांस कोचिंग भी करवा रहे हैं। इनया पढ़ाई के साथ-साथ रोज दो घंटे डांस की प्रेक्टिस जरूर करती है। इनया के पिता हिमांशु गुप्ता डीसीएम श्रीराम कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर हैं, जबकि मम्मी श्रीमती अंशु अग्रवाल टीचर हैं। इनया की दादी श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता (पत्नी स्व. श्री नंदकिशोर गुप्ता) वरिष्ठ भाजपा नेत्री हैं और मथुरा में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रही हैं।
Leave feedback about this