January 29, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

ग्वालियरः सामूहिक विवाह के लिए फूलबाग में हुआ भूमि-पूजन; पंडाल में होंगी भव्य व्यवस्थाएं; उत्साह से लबरेज नजर कलचुरि समाज

ग्वालियर।
ग्वालियर में 30 अप्रैल को होने वाले कलचुरि समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आयोजन स्थल ‘फूलबाग मैदान’ में आज (28 अप्रैल) भूमि-पूजन के साथ भव्य पंडाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
मुख्य आयोजक संस्था ‘कलचुरी कलार महासभा, ग्वालियर’ के महासचिव श्री रघुवीर राय ने शिवहरेवाणी को यह जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के भव्य पंडाल में एक विशाल मंच तैयार किया जाएगा जहां अतिथियों के स्वागत-सत्कार के साथ वरमाला का कार्यक्रम होगा। हर जोड़े के लिए अलग-अलग मंडप तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें वे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के फेरे लेंगे। पंडाल में भोजन व्यवस्था के लिए भी एक बड़ी जगह निर्धारित की गई है।
3 से 4 हजार समाजबंधुओं की रहेगी उपस्थिति
श्री राय ने बताया कि कार्यक्रम में 3 से 4 हजार समाजबंधुओं और महिलाओं के आने की संभावना है। सारी व्यवस्थाएं इसी को ध्यान में रखते हुए की जा रही हैं। गर्मी से राहत के लिए पंडाल में कूलर-पंखों के साथ ही शीतल पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। श्री राय ने बताया कि सम्मेलन में शादी वाले वर एवं वधुओं का उनके अभिभावकों संग आगमन 29 अप्रैल की शाम से शुरू हो जाएंगा। दूरदराज से आने वाले जोड़ों के अभिभावकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उनकी सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
भूमि-पूजन में ये रहे उपस्थित
भूमि-पूजन के दौरान महासभा के मुख्य संरक्षक नरेश गुप्ता, अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शिवहरे, महासचिव रघुवीर राय, कार्यकारी अध्यक्ष वेद प्रकाश शिवहरे एवं देवेंद्र पवैया, दिनेश जायसवाल, महेश जायसवाल, काशीराम राय, हरिओम राय, हेमन्त राय, शिवकुमार शिवहरे, प्रदीप जायसवाल, हरीबाबू शिवहरे, आशाराम राय, सूरज राय, रामस्वरूप जायसवाल, धर्मवीर राय, दशरथ राय, देवेन्द्र गुप्ता, नरेश शिवहरे, लोकेंद्र गुप्ता, बालकिशन शिवहरे, अनिल शिवहरे, संजय शिवहरे, श्रीमती आशा जायसवाल आदि समाजबंधुओं की उपस्थिति रही।
अपनी-अपनी भूमिकाओं में मुस्तैद समाजबंधु
ग्वालियर में लंबे अंतराल के बाद हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर स्थानीय समाज उत्साहित और एकजुट नजर आ रहा है। ‘कलचुरि कलार महासभा ग्वालियर’ की पूरी टीम पिछले एक महीने से दिन-रात तैयारियों में जुटी हुई है। सम्मेलन में कलचुरि महिला मंडल के अलावा कलचुरी महासंघ ग्वालियर, जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा ग्वालियर और राय महिला मंडल के पदाधिकारी भी अपने लिए निर्धारित भूमिकाओं में मुस्तैद नजर आएंगे।
कलचुरि महिला मंडल ने तय किया ड्रेस कोड
कलचुरि महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शिवहरे ने बताया कि आयोजन को लेकर महिला मंडल की सभी सदस्य बहुत उत्साहित हैं। स्टेज पर वरमाला और मंडप में फेरों के दौरान वधु की पक्ष की सहायता के अलावा महिला अतिथियों का स्वागत-सत्कार भी उनकी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में महिला मंडल की सभी सदस्य हरे रंग की साड़ी में नजर आएंगी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video