कोटा।
जेवाईएफ मुंबई ने फाइनल मुकाबले में कलाल टाइगर्स कोटा को 8 विकेट से हराकर ‘कलाल सुपर प्रीमियर ली-2025 (KSPL)’ चैंपियनशिप जीत ली है। कोटा के ‘जेके पैवेलियन इंटरनेशनल स्टेडियम’ के क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गई इस चैंपियनशिप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली मुंबई के इशू राय को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया जिन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ सर्वाधिक 238 रन बनाए। वहीं, महिला वर्ग में कलाल महिला सांवरिया सेठ इलेवन ने चैंपियनशिप उठाई।


कलाल समाज के अध्यक्ष विकास मेवाडा ने शिवहरेवाणी को जानकारी दी कि 23 जून को KSPL का फाइनल मुकाबला ‘कलाल जेवाईएफ मुम्बई’ और ‘कलाल टाइगर्स कोटा’ के बीच खेला गया। जेवाईएफ मुम्बई ने 8 विकिट से आसान जीत दर्ज कर KSPL की ट्राफी अपने नाम कर ली। मुंबई के रवि गुप्ता ‘मैन ऑफ द फाइनल’ चुने गए जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर मुंबई की जीत मे सबसे अहम योगदान किया। उन्होंने पांच विकेट लिया और 25 रन बनाए। KSPL की महिला वर्ग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। ‘कलाल महिला श्याम बाबा इलेवन’ और ‘कलाल महिला सांवरिया सेठ इलेवन’ के बीच यह मुकाबला टाई रहा, और निर्णय सुपर ओवर से हुआ जिसमें ‘कलाल महिला सांवरिया सेठ इलेवन’ विजयी हुई।


विजेता टीम को एक लाख एक हजार 111 रुपये
फाइनल के बाद अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिड़ला ने विजेता टीम ‘कलाल जेवाईएफ मुम्बई’ को एक लाख एक हजार 111 रुपये का चेक प्रदान किया, वहीं उपविजेता ‘कलाल टाइगर्स कोटा’ को पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की। मैन ऑफ द सीरीज चुने गए मुंबई के ईशू राय को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। महिला वर्ग की विजेता टीम को 5 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार के तौर पर दी गई।
16 टीमों के बीच हुए 31 मुकाबले
14 जून से शुरू हुए KSPL चैंपियनशिप में देशभर से कलाल समाज की 16 टीमों के बीच खेला गया। इसमें चार-चार टीमों के चार ग्रुप बनाए गए थे। कुल 24 लीग मुकाबले हुए जिनमें हर ग्रुप से टॉप-2 टीमों, कुल आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। चार क्वार्टर फाइनल की विजेता टीमों के बीच अंतिम दिन दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए और सेमीफाइनल विजेताओं के बीच फाइनल मैच हुआ। इस तरह पुरुष वर्ग के कुल 31 मैच खेले गए।


सेमीफाइनल मुकाबलों में चमके रवि और रितिक
पहला सेमीफाइनल मुकाबला ‘कलाल मन क्रिकेट क्लब कैथून’ और ‘कलाल जेवाईएफ मुम्बई’ के बीच खेला गया जिसे ‘कलाल जेवाईएफ मुम्बई’ ने 6 विकिट से जीत लिया, मुंबई के रवि जायसवाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जिन्होंने 29 रन की विजयी पारी खेली। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल ‘कलाल सांवरिया सेठ इलेवन’ और ‘कलाल टाइगर्स कोटा’ के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में ‘कलाल टाइगर्स कोटा’ ने 11 रन से जीत दर्ज की। कोटा के रितिक ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।


आत्मीयता का भाव पैदा करते हैं खेलः बिड़ला
पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल सुवालका की अध्यक्षता में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रकाश जायसवाल, सत्यनारायण मेवाड़ा पूर्व अध्यक्ष, नन्दकिशोर मेवाड़ा, संयोजक अनिल वर्मा, मोहन सुवालका उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राजेश बिरला ने इस दौरान कहा कि कलाल सुपर प्रीमियर लीग एक शानदार आयोजन रहा, जिसमें देशभर से खिलाड़ी यहां आए और आपसी समन्वय के साथ खेल भावना का परिचय दिया। खेल ना केवल परस्पर आत्मीयता का भाव पैदा करता है, बल्की खेलों के माध्यम से युवाओं को नई उर्जा मिलती है। खेल के माध्यम से तनाव को कम किया जा सकता है वहीं बौद्धिक क्षमता का विस्तार भी किया जा सकता है।
ये भी रहे उपस्थित
रंगारंग समापन समारोह में में कलाल सुपर प्रीमियर लीग के अध्यक्ष चेतन पारेता,दीपेश पारेता कलाल युवा मण्डल अध्यक्ष लक्की पारेता, जितेन्द्र पारेता, , दिनेश मेवाड़ा, मोनू मेवाड़ा, पवन मेवाड़ा, कपिल पारेता, आशीष मेवाड़ा, संजय जगरोटीया, कपिल कलवार, चिराग मेवाड़ा, अंकुर पारेता,सुर्या पारेता कोच सचिन पारेता, मनीष पारेता, हेमन्त पारेता, रोहित माहुर, विजय पारेता सक्षम मेवाड़ा मोनू कलाल शिवम सुवालकां आकाश सुवालकां पवन सुवालकां हर्षित पारेता पवन पारेता राहुल पारेता डोन कलाल विष्णु पारेता कौशल पारेता मनन मेवाड़ा आकाश पारेता हिमांशु सुवालकां आदि उपस्थित रहे। मीना सुवालका महिला मंडल अध्यक्ष, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल भी उपस्थित रहे।
Leave feedback about this