वृंदावन/शिवपुरी।
पिछले सात जून से लापता शिवपुरी के 19 वर्षीय होनहार छात्र लक्ष्य शिवहरे की वृंदावन में तलाश की जा रही है। इंटरमीडियेट में 94 प्रतिशत अंक लाने वाला लक्ष्य शिवहरे सीए की पढ़ाई कर रहा है। वह अक्सर संत प्रेमानंद के सत्संग के वीडियोज देखा करता था। कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिससे माता-पिता को लग रहा है कि उनका लाडला संत प्रेमानंद के सत्संग से प्रभावित होकर मथुरा-वृंदावन आया होगा। खास बात यह है कि लक्ष्य शिवहरे घर से गोपालजी की मूर्ति भी अपने साथ ले गया था।
शिवपुरी की वर्मा कालोनी निवासी कारोबारी श्री दीपक शिवहरे और उनकी पत्नी, शिवपुरी पुलिस की टीम के साथ वृंदावन के आश्रमों में लक्ष्य शिवहरे की तलाश कर रहे हैं। दीपक शिवहरे ने बताया कि लक्ष्य बीते सात जून की सुबह करीब 4 बजे घरवालों को बिना बताए घर से चला गया था। साथ में घर के मंदिर से गोपालजी की मूर्ति भी अपने साथ ले गया था। उन्होंने पहले तो लक्ष्य को उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां तलाशा, फिर आसपास के क्षेत्रों में भी तलाश की। हार कर शिवपुरी थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने 12 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शिवपुरी पुलिस ने लक्ष्य की तलाश में अभियान चलाया। इस क्रम में शहर के कैमरे खंगाले तो उसके एक बस में सवार होने का पता चला। तब पुलिस ने मथुरा के लिए चलने वाली उस बस के चालक और परिचालक से पूछताछ की, उन्होंने बताया कि लक्ष्य उनकी बस में बैठा था और वह वृंदावन गया है। इस पर थाना शिवपुरी पुलिस की एक टीम लक्ष्य के माता-पिता के साथ वृंदावन के लिए रवाना हुई। समाचार लिखे जाने तक माता-पिता थाना शिवपुरी पुलिस के आरक्षियों के साथ रमणरेती क्षेत्र और वृंदावन के आश्रमों में लक्ष्य की तलाश कर रहे हैं।
पिता दीपक शिवहरे ने बताया कि लक्ष्य पढ़ाई में बहुत होनहार रहा है और कक्षा 12 में 94 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुआ। फिलहाल वह सीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। दो वर्ष से संत प्रेमानंद के प्रवचन को इंटरनेट मीडिया पर सुनने लगा। उससे प्रभावित होकर वह घर और पढ़ाई दोनों को ही छोड़कर बिना बताए वृंदावन चला आया होगा। उसका मोबाइल नंबर भी बंद है। मध्य प्रदेश से आने वाली बस के चालक ने पुष्टि की है कि युवक शिवपुरी से मथुरा आया है।
(मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित)
Uncategorized
समाचार
शिवपुरी के होनहार छात्र लक्ष्य शिवहरे की वृंदावन के आश्रमों में तलाश; अक्सर देखता था संत प्रेमानंद के सत्संग के वीडियो; सात जून से है लापता
- by admin
- July 1, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 weeks ago


Leave feedback about this