आगरा।
स्व. श्री अतुल शिवहरे की प्रथम पुण्यतिथि पर चार जुलाई को समर्पण ब्लड बैंक में लगने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खास बात यह है कि शिविर में जितने यूनिट ब्लड एकत्र होगा, उतना रक्त आगामी छह महीने के लिए शिवहरे समाजबंधुओं को जरूरत होने पर तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा। इस बीच शिविर आयोजनकर्ता ‘शिवहरे समाज एकता परिषद’ के पदाधिकारी निरंतर शिवहरे समाज के सामाजिक संगठनों के प्रमुखों औऱ अफने संरक्षकों से मिलकर उन्हें शिविर में रक्तदान के लिए समाज को प्रेरित करने का अनुरोध कर रहे हैं। खास बात यह है कि परिषद को हर ओर से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है।


बुधवार को शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू के आवास पर परिषद की बैठक हुई जिसमें संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री अतुल शिवहरे की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्य़क्ष डा. गौरव गुप्ता ने बताया कि समर्पण ब्लड बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि शिविर में जितना भी यूनिट ब्लड एकत्र होगा, उतना यूनिट ब्लड परिषद की अनुशंसा पर तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा। डा. गौरव गुप्ता ने कहा कि हमें शिविर में एकत्र रक्त शिवहरे समाजबंधुओं को किसी भी आकस्मिक जरूरत पर तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था तैयार करनी चाहिए। अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे ने बताया कि किसी भी शिवहरे समाजबंधु को ब्लड की आवश्यकता हो तो वे परिषद के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य से संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


बैठक में परिषद के संस्थापक-संयोजक श्री अमित शिवहरे ने जानकारी दी कि उन्होंने और कार्यकारी अध्यक्ष श्री हिमांशु शिवहरे ने समर्पण ब्लड बैंक के अधिकारियों से मिलकर रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की है और उसी के आधार पर लगभग सारी तैयारियां भी कर ली गई हैं। श्री हिमांशु शिवहरे ने कहा कि शिविर में 70 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है और समाजबंधुओं की प्रतिक्रिया को देखते हुए हमें लक्ष्य पार कर जाने की उम्मीद है। महासचिव श्री अंकुर शिवहरे ने शिविर की सभी तैयारियों को सूचीबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया और सभी से सुझाव भी लिए। बैठक में श्री पंकज शिवहरे भी उपस्थित रहे।


इस बीच परिषद का एक प्रतिनिधिमंड़ल दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे से मिला। श्री विजनेश शिवहरे ने परिषद की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस पुण्यकार्य में समाज के अधिक से अधिक लोगों को भागीदारी करनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने शिवहरे सशक्त महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता से भी मुलाकात उनकी संस्था की महिलाओं को शिविर में भागीदारी के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया। पदाधिकारियों ने परिषद के संरक्षक एवं राधाकृष्ण मंदिर के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई से भी भेंट की। रामभाई ने परिषद के कार्यों की सराहना कर पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। पदाधिकारियों श्री विकास गुप्ता रामसिया से भी मिला। शिष्टमंडल में श्री अमित शिवहरे, हिमांशु शिवहरे, डा. गौरव गुप्ता, श्री अंकुर शिवहरे शामिल रहे।


Leave feedback about this