July 22, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शख्सियत समाचार

कलचुरी समाज की प्रेरणादायी शख्सियत शिवचरण हाडा का 80वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया; जयपुर के आरएएस क्लब में देशभर से जुटे प्रतिष्ठित समाजसेवी

जयपुर।
वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवचरणजी हाडा अपनी उम्र के नवें दशक में प्रवेश कर गए हैं। गत दिवस 20 जुलाई को जयपुर में इस प्रेरणादायी शख्सियत का 80वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें देशभर से समाजसेवी उन्हें बधाई देने पहुंचे। कलचुरी समाज के ज्यादातर सोशल मीडिया ग्रुपों में दिनभर उनके लिए बधाई संदेश चलते रहे।
यह लोकप्रियता और सम्मान श्री हाडा के समर्पित सामाजिक जीवन का ही सुफल है। हाडाजी बहुत कम आयु में सामाजिक जीवन में सक्रिय हो गए थे। एक सरकारी ओहदे की अपनी व्यस्तताओं में से समय निकालकर कलचुरी समाज के एकीकरण के लिए दूर-दूर की यात्राएं कीं, राष्ट्रीय स्तर के कई संगठनों के गठन में और फिर उनके विस्तार में तन-मन-धन से भरपूर योगदान दिया। और, अब 80 की आय़ु में भी सामाजिक कार्यों के लिए उनकी ऊर्जा और तत्परता देखते ही बनती है जो आज के युवाओं को प्रेरित करती है।
श्री हाडा के जीवन की संघर्ष-गाथा साबित करती है कि अगर मन में कुछ करने की चाहत और मजबूत इरादे हों तो अंसभव कुछ भी नहीं। महज 12 साल की आय़ु में एक हादसे में उनका दायां हाथ कट गया। पढ़ना-लिखना तो दूर, जीवन के रोजमर्रा के काम करना तक मुश्किल हो गया था। ऐसी स्थिति में बड़े-बड़े जिगर वाले लोग भी हौसला खो बैठते हैं, जबकि हाडाजी तो उस वक्त बच्चा ही थे। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। बायें हाथ से जीना सीखा, खूब पढ़े-लिखे औऱ आयकर अधिकारी बने। जीवन के इन संघर्षों ने उनके व्यक्तित्व को विनम्रता, सहजता और सरलता के गहनों से सजा दिया। उन्होंने अपने जीवनभर एक हाथ से दो हाथ बराबर काम किए, एक हाथ से दो हाथ बराबर सेवा की, एक हाथ से दो हाथ बराबर दान दिया।
एक मायने में यह कहना गलत नहीं कि, आज कलचुरी समाज में यह सर्वविदित हो पाया कि हमारे सैकड़ों उपनामों में एक उपनाम ‘हाडा’ भी है, तो इसका बहुत कुछ श्रेय भी हाडाजी के सेवाकार्यों और सामाजिक क्षेत्र में उनकी ख्याति को जाना चाहिए। सेवा के भाव श्री हाडा को अपने परिवार से मिले। हैं। उनके पिता सेठ श्री रघुनाथजी हाडा बस्सी (जयपुर) के बड़े कपास कारोबारी होने के साथ एक प्रतिष्ठित समाजसेवी भी थे। श्री शिवचरण हाडा ने पिता के सानिध्य में इंटरमीडियेट तक की पढ़ाई बस्सी से ही की, इसके बाद जयपुर में महाराजा कालेज से बीए किया, राजस्थान यूनीवर्सिटी से एमए, एलएलबी की, जिसके बाद आयकर विभाग में अपर डिविजनल क्लर्क के पद पर उनका चयन हो गया। उन्होंने नौकरी करने के साथ-साथ एलएलएम भी कर लिया। औऱ, इसी दौरान कलचुरी समाज की सेवा में सक्रिय हो गए और आज तक जारी है।
श्री हाडा को अपने 80वें जन्मदिन पर व्यक्तिगत रूप से एक कमी जरूर खली होगी। गत 54 वर्षों में यह पहला जन्मदिन था, जब उनकी जीवनसंगिनी श्रीमती इंदुबाला हाडा उनके साथ नहीं थीं। गत वर्ष 11 अगस्त को उनका स्वर्गवास हो गया था। श्रीमती इंदुबाला हाडा नौ वर्ष डिमेंशिया से पीड़ित रहीं, जिनमें से अंतिम चार वर्ष कोमा में बीते। श्री हाडा ने पत्नी की सेवा-सुश्रुषा में कोई कमी नहीं छोड़ी। पूरा दिन बीमार पत्नी के पास रहते थे। कहीं बहुत जरूरी होने पर एक-दो दिन के लिए ही जयपुर से बाहर जाना होता तो पत्नी की देखभाल का जिम्मा अपने किसी बच्चे को सौंप जाते थे। सेवा दरअसल प्रेम की ही अभिव्यक्ति होती है। प्रेम बिना किसी स्वार्थ के, दूसरों की भलाई के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है, और यह प्रेरणा ही सेवा का रूप लेती है। ये प्रेम ही श्री हाडा के जीवन का फलसफा है, और इसी की जीती-जागती मिसाल हैं वह।
श्री हाडा के 80वें जन्मदिन पर उनके परिवारीजनों औऱ समाजबंधुओं एकत्र होकर उनके प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की। जयपुर के प्रतिष्ठित आरएएस क्लब में हुए जन्मदिन समारोह में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका अर्चना जायसवाल (इंदौर), अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक अशोक जायसवाल (इंदौर), वरिष्ठ समाजसेवी राकेश राय (सीहोर), राजस्थान कलाल महासभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल पारेता (कोटा), एडवोकेट टीएन जायसवाल (इलाहाबाद), वेदप्रकाश धनेटा (महुआ), उत्तमचंद चौधरी, माया सुवालका (देवली), ओमप्रकाश जायसवाल, वेदप्रकाश जायसवाल, गोविंद नारायण जायसवाल, कमल किशोर जायसवाल, रामचरण सोमवंशी, अशोक कुमार, गोपेश धारवाल, विजय कटारा, केदार जायसवाल, राजपाल सिंह जायसवाल, पूनम गुप्ता, कंचन हाड़ा, रेणु जायसवाल, केदार जायसवाल, केके जायसवाल, शंकर जायसवाल (घाटी वाले), राजेंद्र सिंह (आयकर आयुक्त), डॉ रामावतार जायसवाल, डॉ संजय जायसवाल (एसएमएस), एड. एलएन जायसवाल, गोपाल जायसवाल, महेश हाडा, संजय जायसवाल (लवाण) एवं अन्य स्वजातीय बंधुओं, मित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई शुभकामनाएं दीं। श्री हाडा के बड़े पुत्र आईसीआईसीआई बैंक के राजस्थान हैड दुष्यंत हाडा और बहू आरएएस अधिकारी सुमन हाडा, मझले पुत्र एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसीडेंट हेमंत हाडा और बहू नेहा कर्णवाल, छोटे पुत्र एचडीएफसी बैंक में सीनियर ऑडीटर प्रशांत हाडा और बहू इंडियन बैंक की चीफ मैनेजर सोनल हाडा के साथ पुत्री-दामाद शशि चौधरी एवं जितेंद्र चौधरी और डा. अर्चना सुहालका एवं श्री सुनील सुहालका ने अतिथियों का स्वागत किया।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized

    Elementor #22837

    Uncategorized, समाचार, समाज

    जाति जनगणना से पहले समाज को तय करनी ही

    Uncategorized, समाचार

    आगराः विधायक विजय शिवहरे ने शिवभक्तों को दी सावन

    वुमन पॉवर, समाचार

    सावन में सच्ची शिव-उपासना; ग्वालियर में कलचुरी महिला मंडल

    समाचार

    कार्यकर्ताओं के प्यार से अभिभूत हुए विजय शिवहरे, शहरभर

    समाचार

    जसवंतनगर बिलैया मठ मंदिर में नंदी का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव;