आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर में प्राकृतिक फूल-पत्तियों और रंग-बिरंगी लाइटिंग से लकदक अदभुत छटा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। चांदी के हिंडोले में लड्डूगोपालजी के दर्शन के लिए देर शाम श्रद्धालुओं का रेला शुरू हुआ, तो मध्यरात्रि तक थमने का नाम नहीं लिया। मंदिर का हर कोना श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया।

बता दें कि दाऊजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे और उनकी टीम गत दो दिनों से जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी में जुटे थे, जिसका सुखद परिणाम बीती शाम दिखाई दे रहा था। खास बात यह है कि मंदिर की सजावट में पूरी तरह प्राकृतिक फूल-पत्तियों का इस्तेमाल किया गया था। मंदिर के मुख्य आंगन में फव्वारे पर बर्फ से भगवान शिव की पिंडी तैयार की गई थी।

मंदिर परिसर के शिवहरे भवन सभागार में अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी अपने-अपने परिवारों के साथ समाजबंधुओं का स्वागत कर रहे थे। विधायक एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। उनके साथ युवा नेता नीतेश शिवहरे भी पहुंचे। मंदिर कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया। श्री विजय शिवहरे ने मंदिर की सुरुचिपूर्ण सजावट के लिए कार्यकारिणी को बधाई दी।

रात 12 बजे बजते ही मंदिर के महंत रामू पंडितजी ने पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर कार्यकारिणी से लड्डूगोपालजी का अभिषेक कराया, इस दौरान अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, संरक्षक हरीमोहन शिवहरे (मोहन प्रिंटर्स), वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्रराज शिवहरे, महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, सचिव वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, सह-कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गुप्ता, विजय शिवहरे (सिकंदरा) समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्य एवं शिवहरे समाजबंधु उपस्थित रहे। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को चरणामृत और पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया।

Leave feedback about this