August 19, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

राधाकृष्ण मंदिर में आधीरात को अभिषेक के बाद काटा गया कान्हा का बर्थडे केक; माखन-मिस्री के ‘रिटर्न गिफ्ट’ से श्रद्धालु गदगद; जन्माष्टमी उत्सव

आगरा।
शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में भक्ति और आस्था का मोहक वातावरण में अर्धरात्रि को लड्डूगोपालजी का अभिषेक हुआ, जिसके बाद मावा-मेवाओं से तैयार कान्हा का विशेष केक भी काटा गया। पंजीरी-चरणामृत के प्रसाद के साथ मुरली-मोरपंखी से सुसज्जित मटकी में कान्हा के प्रिय मेवा युक्त माखन-मिस्री के विशेष भोग के ‘रिटर्न गिफ्ट’ ने श्रद्धालुओं को गदगद कर दिया।

हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी पर राधाकृष्ण मंदिर में विराजमान सभी स्वरूपों के सुंदर श्रृंगार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। राधाकृष्ण भगवान गुलाबी और क्रीम कलर की पोशाक में निराली छठा बिखेर रहे थे। संकटहरण महादेव का श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा। परिसर में बनाए गए कृत्रिम फव्वारे पर सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। वहीं लोहामंडी की शिवहरे महिलाओं ने आधी रात तक भजन-कीर्तन करते हुए श्रद्धा-भक्ति का माहौल बनाए रखा। भाजपा विधायक (एमएलसी) विजय शिवहरे ने भी मंदिर की झांकियों के दर्शन किए, युवा भाजपा नेता नीतेश शिवहरे भी उनके साथ पहुंचे। मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता और अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। राधाकृष्ण के स्वरूपों के सुंदर श्रृंगार से अभिभूत विधायक विजय शिवहरे ने प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की।

रात 12 बजते ही लड्डू-गोपालजी का पंचामृत से अभिषेक किया गया, जिसके बाद मावा और मेवा से तैयार कान्हा का बर्थडे केक काटा गया। भक्तों की ओर टॉफियां और खिलौने बरसाए गए जिन्हें लेने के लिए भक्तों में होड़ लग गई। । महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को पंजीरी-चरणामृत के प्रसाद के साथ माखन-मिस्री की सुंदर मटकी भी दी गई।

कार्यक्रम में मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई, महासचिव मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई, उपाध्यक्ष ऋषिरंजन शिवहरे, संजय शिवहरे, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेंद्रजी गुप्ता ‘मास्टर साहब’ औऱ श्री जगदीश गुप्ता का विशेष योगदान रहा। महोत्सव में मंदिर के पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता, शिवहरे समाज फिरोजाबाद के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट, युवा भाजपा नेता विकास गुप्ता शिवहरे ( जिला अध्यक्ष, भारतीय मानवाधिकार आयोग), युवा भाजपा नेता हर्ष गुप्ता, अनूप गुप्ता, अजय गुप्ता, आर्किटेक्ट सत्यम शिवहरे, शिवम शिवहरे ‘गोलू’, तरुण गुप्ता, अमित गुप्ता, रोशन शिवहरे, कन्हैया गुप्ता, पीयूष गुपता, खुश शिवहरे समेत खासी संख्या में शिवहरे समाजबंधु उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video