August 19, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार वुमन पॉवर

आगरा में ‘शिवहरे सशक्त महिला मंडल’ ने वनवासी बेटियों संग मनाई जन्माष्टमी; टेलेंटेड बच्चियों को भेंट किए ढेर सारे उपहार

आगरा।
शिवहरे सशक्त महिला मंडल ने बीते रोज वनवासी छात्राओं के बीच ‘स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी’ महोत्सव आयोजित कर ‘सामाजिक एवं सांस्कृतिक सद्भाव’ का संदेश दिया। खंदारी स्थित ‘सेवा प्रकल्प संस्थान’ में रह रहीं वनवासी बेटियों ने गीत व भजनों की एकल एवं सामूहिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। शिवहरे महिलाओं ने यादगार के तौर पर वनवासी बेटियों को उपयोगी उपहार प्रदान किए।

शिवहरे सशक्त महिला मंडल ने यह कार्यक्रम खंदारी स्थित ‘सेवा प्रकल्प संस्थान’ में आयोजित किया था जो अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित बालिका छात्रावास है जिनमें रह रहीं ज्यादातर बालिकाएं जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और असम के वनवासी समुदाय से हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवहरे सशक्त महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता ने किया। वंदना गुप्ता ने छात्राओं से देशभक्ति और धर्म के साथ ही जनरल नॉलेज औऱ करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे। महिला मंडल की शैलजा गुप्ता ने बेटियों को मनोरंजक गेम खिलाए।

शिवहरे महिला मंडल की सदस्यों ने हर बच्ची से उसका परिचय लिया और साथ ही उनके परिवार की सामाजिक व आर्थिक हालात के बारे में जानकारी ली। इन बच्चियों के सघर्ष की दास्तान भावुक कर देने वाली थी। इसके बाद छात्रावास की वनवासी बेटियों ने ढोलक बजाते हुए भजनों की एकल और सामूहिक प्रस्तुति से सभी को मोहित कर लिया। अंत में शिवहरे सशक्त महिला मंडल द्वारा सभी वनवासी बेटियों को तौलिया, सेनिट्री नैपकिन, रजिस्टर, हेयर बैंड, रबर बैंड़, पेन, बिस्कुट, नमकीन, जीरा पानी आदि के पैकेट प्रदान किए।

छात्रावास की वार्डन वंदना ने मंडल की महिलाओं को जानकारी दी कि छात्रावास में वर्तमान में 16 वनवासी बेटियां रह रही हैं जो बलूनी स्कूल में पढ़ती हैं। साथ-साथ संगीत, नृत्य, सिलाई कढ़ाई अन्य कार्यों में भी पारंगत होकर आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। कार्यक्रम में शिवहरे महिला मंडल की अध्यक्ष कविता रवि गुप्ता, शैलजा गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, सुनीता गुप्ता, वंदना गुप्ता, भावना गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, दीपाली गुप्ता, राशि खंडेलवाल, शैली गुप्ता, प्रिया गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video