August 28, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

दुखदः टूंडला निवासी श्री अशोक गुप्ता ‘शिवहरे’ का निधन; अंतिम यात्रा 27 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे

टूंडला (फिरोजाबाद)
टूंडला निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी श्री अशोक गुप्ता ‘शिवहरे’ (पुत्र स्व. श्री रामस्वरूप गुप्ता ठेकेदार) नहीं रहे। मूल रूप से फिरोजाबाद में महावीर नगर निवासी श्री अशोक गुप्ता 75 वर्ष के थे और कुछ समय से फेफड़े व हृदय की बीमारी से पीड़ित थे। हफ्तेभर पहले अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें आगरा के जीजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार, 26 अगस्त की देर रात करीब दस बजे उनका निधन हो गया। उनका शवयात्रा टूंडला स्थित उनके निवास से बुधवार, दिनांक 27.08.2025 को पूर्वाह्न करीब 11 बजे श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी।
शोकाकुलः-
सुषमा गुप्ता (पत्नी),
सत्यम गुप्ता ‘कृष्णा’ (नाती)
अनिल कुमार गुप्ता (भाई)
स्वीटी—उमेश गुप्ता, एकता-मनीष अग्रवाल (पुत्री-दामाद)
सगुन गुप्ता, वरुण गुप्ता (भतीजे)
निवासः-महावीर धाम कालोनी, पुरानी गैस एजेंसी के पास, टूंडला (फिरोजाबाद)
संपर्कः-9639535550

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video