आगरा।
लोहामंडी में आलमगंज स्थित शिवहरे गली (राधाकृष्ण मंदिर के बगल में) शारदीय नवरात्र के नौ दिन शिवहरे समाज की श्रद्धा, आस्था और भक्ति का केंद्र बनी रहेगी। शिवहरे युवा कमेटी के तत्वावधान में लगातार तीसरी बार यहां नवरात्र पर दुर्गा पंडाल सजाया जा रहा है। देवी मां की मनुहारी प्रतिमा सोमवार 22 सितंबर की सुबह 10 बजे 31 कलशों की शोभायात्रा के साथ पंडाल में लाई जाएगी। वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा अर्चना के साथ विधिवत तरीके से प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

युवा भाजपा नेता हर्ष शिवहरे ने शिवहरेवाणी को यह जानकारी देते हुए बताया है कि शोभायात्रा में कलश उठाने की इच्छुक शिवहरे महिलाएं कमेटी के किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर अपना नाम लिखा सकती हैं। उन्होंने बताया कि पूरे नवरात्र में देवी पंडाल में रोज शाम आठ बजे देवी मां की आरती के बाद सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम होंगे जो देर रात तक चलेंगे।

निर्धारित कार्यक्रमो के अनुसार, 23 सितंबर की शाम 5 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया गया है। अगले दिन 24 सितंबर की शाम को छप्पन भोग के दर्शन होंगे। तीसरे दिन 25 सितंबर की शाम को देवी मां के सोलह श्रृंगार दर्शन होंगे। चौथे दिन 26 सितंबर को रामलीला का मंचन किया जाएगा। 27 सितंबर की शाम को देवी जागरण का आयोजन किया गया है जिसमें आरकेस्ट्रा पार्टी के कलाकार पूरा रात माता की भेंटें प्रस्तुत करेंगे। छठे दिन 28 सितंबर की शाम को डांडिया का आयोजन किया गया है जिसमें शिवहरे समाज की महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेंगी।

सातवें दिन 29 सितंबर को देवी मां की महाआरती की जाएगी। आठवें दिन 30 सितंबर की शाम बच्चों के नाम रहेगी, जिसमें बच्चे अपनी मनपसंद प्रस्तुतियां देंगे। 1 अक्टूबर को नवमी के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। दशहरा की सुबह देवी मां को जलयात्रा (विसर्जन) पर विदाई दी जाएगी।
Leave feedback about this