November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

कोटा में सर्किल पर स्थापित होगी सहस्रबाहु की भव्य प्रतिमा; धारीवाल बोले-बोर्ड के लिए सीएम से ही मिलिए; इस मामले में सूबे का पहला शहर होगा कोटा

कोटा।
राजस्थान के कोटा में किसी एक चौराहे पर कलार-कलाल समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा शीघ्र स्थापित की जाएगा। सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने यह आश्वासन बीते रोज उनसे मिलने गए कलाल समाज के प्रतिनिधिमंडल को दी। धारीवाल ने ‘सहस्रबाहु कलाल समाज कल्याण बोर्ड’ की मुख्य मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करने का भरोसा दिया है, साथ ही सुझाव दिया कि कलाल समाज के प्रतिनिधिमंडल को भी इस मामले में सीएम से मिलना चाहिए।
बीते रोज कलाल समाज कोटा के अध्यक्ष राहुल पारेता के नेतृत्व में समाज का एक विशाल प्रतिनिधिमंडल उत्तर कोटा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक शांतिलाल धारीवाल से मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें ‘सहस्रबाहु कलाल समाज कल्याण बोर्ड’ के गठन के साथ ही कोटा शहर में एक चौराहे पर कलाल समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई थी। धारीवाल ने समाजबंधुओं के सामने घोषणा की कि शहर के किसी चौराहे पर भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य अगस्त माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने समाजबंधुओं से जल्द प्रतिमा तैयार कराने का प्रयास करें।
कलाल समाज कोटा के अध्यक्ष राहुल पारेता ने शिवहरेवाणी को बताया कि भगवान सहस्रबाहु की प्रतिमा की स्थापना को लेकर धारीलालजी के आश्वासन से समाज उत्साहित है। उन्होंने दावा किया है कि पूरे राजस्थान में कोटा पहला शहर होगा जहां किसी चौराहे पर भगवान सहस्रबाहु की प्रतिमा लगेगी। उन्होंने बताया कि कोटा के किस चौराहे पर प्रतिमा स्थापित की जाए, इसके विकल्प कोटा नगर शासन के समक्ष रखे जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सहस्रबाहु कलाल समाज कल्याण बोर्ड की गठन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के धारीवालजी के सुझाव पर वह समाज के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित जन से बात कर रहे हैं। जल्द ही सीएम से मुलाकात का कार्यक्रम तय कर लिया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों राहुल पारेता के नेतृत्व में कलाल समाज कोटा के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मिला था और कलाल समाज कल्याण बोर्ड के गठन की मांग रखी थी।
कलाल समाज कोटा कोषाध्यक्ष नरेश तलाईचा ने बताया कि धारीवाल से मिलने के लिए कलाल समाज के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था जिनमें सौ से अधिक लोग शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जनप्रतिनिधियों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका,कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद पारेता,संगठन महामंत्री रामेश्वर सुवालका,पार्षद राजेन्द्र सुवालका,भाजपा नेता विकास मेवाड़ा,पूर्व जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस किरण पारेता के नाम प्रमुख हैं। 
संरक्षक व पूर्व अध्यक्षों में नरेंद्र भास्कर, घनश्याम वर्मा, महावीर कलवार, कलाल समाज बारां के जिला अध्यक्ष राधेश्याम पारेता, झालावाड़ जिलाध्यक्ष राम पारेता, कलाल समाज अकलेरा अध्यक्ष महेश पारेता भी शामिल रहे। कलाल समाज कोटा उपाध्यक्ष पिंटू सुवालका, कोषाध्यक्ष नरेश तलाइचा, उपमंत्री आनंद मेवाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य शांति सुवालका, राजकुमार कलवार, संदीप मेवाड़ा, पेंशन योजना चेयरमैन जगदीश मेवाड़ा, सहसंयोजक हरिप्रसाद राही व कस्तूरचंद पारेता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। डा.रोहित कुमार पारेता, लोकेश सुवालका, पुष्पलता मालवीय, मुकुट पारेता आदि अधिवक्ता भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। 
इनके अलावा सदस्य कमलेश पारेता, कस्तूरचन्द पारेता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पारेता,
कैप्टन शिवराज सुवालका, हरिप्रसाद राही, प्रवक्ता मुकेश मेवाड़ा, रणजीत सुवालका, राहुल मेवाड़ा (रामु), गजानंद मेवाड़ा, रामेश्वर प्रसाद बबेरवाल, रेखा पारेता, चंद्रकांता पारेता, विजय पारेता, हितेश सुवालका, आयुष पारेता, मनीष पारेता, रोनक पारेता, बंटी पारेता, राजेंद्र पारेता, पिंकेश पारेता, युवराज पारेता, अजय चौधरी, हेमंत पारेता, हीरालाल पारेता, प्रकाश पारेता, बाबुलाल पारेता, राकेश, प्रमोद कुमार बलिछवाल, पवन सुवालका, बाबूलाल पारेता, राजेश पारेता, सुनील पारेता, जीत जायसवाल, निशांत पारेता, सूरज पारेता, दिनेश सुवालका, वीरेंद्र सुवालका, योगेश, पुलकित मेवाडा, रोहित सुवालका, विपिन सुवालका, रवि सुवालका, सोनू सुवालका, रोहित सुवालका, रामेश्वर सुवालका, विपिन सुवालका, ऐश्वर्य जायसवाल, राजन जायसवाल, पुलकित मेवाड़ा, मनीष पारेता, लोकेश पारेता, शंकर जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, विनोद पारेता, अनिल कलवार, राहुल सुवालका, आनंद मेवाड़ा, पीयूष मेवाड़ा, हितेश सुवालका, दिनेश सुवालका, अभिषेक सुवालका,मयंक पारेता,रिंकू पारेता आदि समाज बंधु उपस्थित रहे ।

 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video