April 13, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शख्सियत

युवा आईपीएस अधिकारी धवल जायसवाल की चित्रकूट में एक हाईटेक पहल; अपनी शैली से जनता के बीच लोकप्रिय हो रहे एसपी

चित्रकूट।
तेजतर्रार युवा आईपीएस अधिकारी श्री धवल जायसवाल इन दिनों चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी हाईटेक पहल को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल एसपी धवल जायसवाल ने ‘जनसुनवाई आपके द्वार’ नाम से एक हाईटेक योजना शुरू की है जिसमें वीडियो कॉलिंग के जरिये दर्ज होने वाली शिकायतों का निस्तारण एक महीने के अंदर किया जा रहा है। 
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि इस योजना का मकसद क्षेत्र की गरीब जनता के धन और समय की बचत करते हुए उनकी समस्या का समाधान करना है। पीड़ित व्यक्ति विभाग की ओर से जारी किए मोबाइल नंबर 08810747614 पर सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक वीडियो कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि पीड़ित व्यक्ति वीडियो कॉल के जरिए संवाद करने के साथ-साथ तथ्य और दृश्य दिखा सकता है।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि चित्रकूट पुलिस की इस हाईटेक योजना के लाभ से कोई वंचित न रहे, इसके लिए जिस पीड़ित व्यक्तियों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, वे नजदीकी थाने के हेल्प डेस्क में जाकर वीडियो कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं। बताया कि अब तक एक सैकड़ा से अधिक लोगों की वीडियो कॉल के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण कराया जा चुका है। साथ ही योजना का पूरे जिले में व्यापक प्रचार -प्रसार कराया जा रहा है।
बता दें कि श्री धवल जायसवाल करीब एक महीने पहले ही इलाहाबाद से ट्रांसफर होकर चित्रकूट आए हैं और बहुत कम समय में अपनी सख्त मगर संवेदनशील शैली से नागरिकों के बीच लोकप्रियता अर्जित कर रहे हैं। इससे पहले इलाहाबाद मे फाफामऊ के एसपी के तौर पर भी उन्होंने आधुनिक पुलिसिंग को लेकर कई शानदार पहल की थीं जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली।

मूल रूप से सुल्तानपुर (यूपी) के रहने वाले धवल जायसवाल 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। श्री धवल जायसवाल पढ़ाई में शुरू से मेधावी रहे हैं। इलाहाबाद विवि से ग्रेजुएट करने के बाद आपने दिल्ली स्थित जेएनयू से स्नातकोत्तर किया और दिल्ली विवि से एमफिल किया। इसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी करते हुए दिल्ली विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अध्यापन कार्य किया। इस तरह कड़ी मेहनत और संघर्ष करते हुए 2016 में आईपीएस अफसर बनने के अपने सपने को साकार कर लिया। धवल जायसवाल बताते हैं कि सपना केवल आईपीएस अधिकारी बनने का नहीं था, बल्कि एक आईपीएस अधिकारी के रूप में एक बेहतर, शांतिपूर्ण और न्यायप्रिय समाज के निर्माण में योगदान करना है। और, यह जारी है।

श्री धवल जायसवाल अभी अविवाहित हैं। पिता श्री नंदकिशोर जायसवाल का स्वर्गवास काफी पहले हो चुका है, जिसके बाद चाचा श्री राजकिशोर जायसवाल उनके अभिभावक हैं। श्री धवल जायसवाल का छोटा भाई अंकित बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जबकि एक अन्य भाई सुल्तानपुर में ही फोटोग्राफी के व्यवसाय में है। दो विवाहित बहने हैं, और एक बहन अविवाहित है जो बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।  

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;