November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

बेरंग जिंदगियों में भी खुशियां भरेगा भोपाल में होने वाला अनोखा परिचय सम्मेलन, 14 फरवरी तक कराएं रजिस्ट्रेशन

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलचुरी समाज का एक अनूठा परिचय सम्मेलन 14 मार्च को होने जा रहा है। इस सम्मेलन की खास बात यह है कि सभी वर्गों के स्वजातीय युवक-युवतियों के साथ ही परिपाटी से हटकर पहली बार तलाकशुदा स्वजातीय युवक-युवती, विधवाएं या विधुर भी मंच से अपना परिचय दे सकेंगे। इसके लिए युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 14 फरवरी तक जारी रहेगी। इच्छुक स्वजातीय युवक-युवती अथवा उनके परिजन मोबाइल नंबर 8770272690 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह जानकारी आयोजन से जुड़ी श्री आशीष राय ने शिवहरेवाणी को दी है। श्री सहस्त्रबाहु सेवा एवं उत्सव समिति और राष्ट्रीय कलचुरी सेना के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस विशाल परिचय सम्मेलन को ‘स्वयंवर’ नाम दिया गया है। 14 मार्च को सिमरन मैरिज होम, भोपाल में होने वाले इस परिचय सम्मेलन में पहली बार शहरी और ग्रामीण युवक युवती,  किसान,  8वीं , 10वीं , मेट्रिक , ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आंशिक मंगल, मांगलिक, परित्यक्त, विधवा, विधुर, कल्याणी आदि  सभी एक साथ एक पंडाल में एक ही मंच से अपना परिचय देंगे।

आशीष राय ने बताया कि सम्मेलन के मंच पर समाज की विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को भी जीवन की मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से परिचय देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं। इसका उद्देश्य ऐसी महिलाओं के जीवन में सुधार लाना हैं। हमारी कोशिश है कि आयोजन के दौरान ही अधिक से अधिक रिश्ते तय हो जाएं। इसी को ध्यान में रखते हुए कुंडली मिलान के लिए ब्राह्मण के साथ ही  कंप्यूटर आदि की व्यवस्था भी पंडाल में की जाएगी। युवक-युवती के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और, उम्मीद की जा रही है कि इसमें देशभर के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिभागी आ सकते हैं। 

रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागी को स्वयंवर विवाह परिचय पुस्तिका, स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा। उनके स्वल्पाहार, भोजन आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही 200 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाले स्वजातीय बंधुओं  के लिए आयोजन की पूर्व रात्रि में ठहराव की अलग-अलग सामूहिक व्यवस्था (यानी महिलाओं एवं पुरुषों के अलग-अलग सामूहिक व्यवस्था) की जाएगी।

आशीष राय ने बताया कि इच्छुक युवक-युवती रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 8770272690 पर संपर्क कर सकते हैं। युवक-युवती के बायोडाटा व्हाट्सएप नंबर 8770272690 पर भी सेंड कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए व्यवस्था शुल्क के रूप में ₹500 जमा कराने हों जिसका भुगतान फोन पे नंबर 8770272690 (तरंग) पर किया जा सकता है। या फिर श्री सहस्त्रबाहु सेवा एवं उत्सव समिति के एकाउंट नंबर 37983423173 पर (IFSC कोड SBIN0061091) पर जमा करा सकते हैं। 

आशीष राय के मुताबिक, आयोजन की परिकल्पना और रूपरेखा का स्वजातीय बंधुओं ने खुलकर स्वागत किया है और वे इसकी सफलता में योगदान के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं। लोग स्वयं ही संपर्क कर आयोजन समिति को तरह-तरह के योगदान एवं सहयोग का प्रस्ताव दे रहे हैं।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video