August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

फिरोजाबाद के टूंडला में तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने जान दे दी; अंकित शिवहरे ने खुदकुशी से पहले लोगों को पत्थर मारे

फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद के टूंडला में अंकित शिवहरे नाम के 31 साल के युवक ने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे अंकित शिवहरे ने पहले घर की छत से लोगों पर पत्थर फेंके और फिर छलांग लगा दी। आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक युवक ने बीते रोज (10 जनवरी को) हुई इस घटना का वीडियो जो अब सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक के कूदने पर उसका सिर कई जगह टकराया है। 
मृतक अंकित शिवहरे टूंडला में दीपा चौराहे के पास सांवले प्रसाद रोड पर सराफा की दुकान करता था। दुकान के ऊपर उसका घर है। उसके पिता श्री किशोऱ शिवहरे का दस वर्ष निधन हो चुका है। उसका एक बड़ा भाई है जो बाहर रहता है, एक विवाहित बहन है जो घर के ही पास रहती है। बताया जा रहा है कि अंकित शिवहरे कुछ वर्षों से डिप्रेशन में था और बीच-बीच में पागलपन के दौरे भी पड़ते थे। दो साल पहले भी वह छत से कूद गया था लेकिन तब उसकी जान बच गई थी। बताया गया है कि कुछ दिनों से अंकित अजीबो गरीब हरकत करने लगा था। कभी अपने कपड़े नीचे फेंक देता था तो कभी नोटों को फेंक देता था। करीब दस दिन पहले पहले उसके अपनी मां के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया था। तब से उसकी मां अपने बड़े बेटे के पास रह रही थी औऱ अंकित घर में अकेला था। 
बीते सोमवार को यानी खुदकुशी से एक दिन पहले 9 जनवरी को भी उसने घर की तीसरी मंजिल से लोगों पर पथराव कर दिया था। पथराव में पड़ोसी नीलेश के सिर में ईंट लगने से गंभीर चोट भी आई थी। लोगों की शिकायत पर पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस का कहना था कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराएंगे लेकिन उसे अपने साथ लिए बिना ही चली गई अगले ही दिन अंकित ने छत से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस अंकित को अपने साथ ले जाती तो शायद उसकी मौत नहीं होती। 
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अंकित घर की तीसरी मंजिल से कूदने से पहले चिल्ला रहा था। कह रहा था कि आज मैं मर जाऊंगा, तुम लोग जाओ यहां से। उनका कहना है कि सभी प्रत्यक्षदर्शी उसे नीचे उतरने के लिए बोल रहे थे लेकिन वह मान नहीं रहा था। कुछ लोगों ने उसके पास जाने की कोशिश की तो उन्हें पत्थर मार कर दूर कर दिया। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    रोडवेज चालक की बेटी सीए बनी; झांसी की शिवी

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक

    Uncategorized, वुमन पॉवर, समाचार

    दाऊजी मंदिर में महिलाओं व बच्चों ने सीखे आत्मरक्षा