August 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized

आप प्रत्याशी पंकज कुमार गुप्ता ने पर्चा भरा; ग्वालियर दक्षिण सीट से प्रचंड जीत का दावा; स्वजातीय कलचुरी समाज का मिल रहा साथ

ग्वालियर।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी पंकज कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके समर्थकों के साथ कलचुरी समाजबंधु व महिलाएं भी खासी संख्या में उपस्थित रहीं। नामांकन दाखिल करने के बाद पंकज गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्रचंड जीत का दावा करते हुए कहा कि ग्वालियर दक्षिण की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव होकर रहेगा। 
आपको बता दें कि आप से टिकट मिलने के बाद बीते चार दिनों में ही पंकज कुमार गुप्ता ने जबरदस्त प्रचार अभियान से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के खेमे में खलबली पैदा दी है। नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन शुक्रवार को उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया। सुबह से ही उनके अमलतास स्थित आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी थी। पंकज कुमार गुप्ता आवास से सबसे पहले अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां महादेव की पूजा अर्चना के बाद समर्थकों के काफिले के साथ सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के लिए प्रस्थान किया। 
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्वालियर दक्षिण की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव इस बार होकर रहेगा। उन्होंने प्रचंड बहुमत मिलने का दावा करते हुए कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। जनता भाजपा और कांग्रेस की झूठी योजनाओं से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की गारंटी योजना को लागू किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सहूलियतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 
आपको बता दें कि पंकज कुमार गुप्ता कलचुरी समाज के गुलहरे वर्ग से आते हैं। उन्हें स्वजातीय समाज का खासा समर्थन भी मिल रहा है। निर्वाचन के दौरान कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल और महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल समेत संगठन के महिला-पुरुष पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के