नोएडा/आगरा।
ज्यादातर पढ़े-लिखे युवा एक अच्छी नौकरी को अपना लक्ष्य बना लेते हैं, जबकि आज जरूरत ऐसे युवाओं की है जो नौकरी मांगने के बजाय नौकरी देने वाला बनने का सपना देखें। ऐसे ही एक उद्यमशील युवा हैं आगरा के अभिषेक शिवहरे जिन्होंने एमबीए करने के बाद नौकरी करने के बजाय अपना स्टार्टअप शुरू किया है जिसमें अपने जैसे 30 प्रतिभाशाली युवाओं को आकर्षक जॉब उपलब्ध कराई है।
अभिषेक शिवहरे ने नोएडा में सेक्टर-65 के सी-ब्लॉक स्थित ‘प्रो-मैनेज बिजनेस टॉवर’ बिल्डिंग के ऑफिस स्पेस नंबर बी-05 में ‘इवायरा बिजनेस सोल्युशन’ नाम से एक बीपीओ शुरू किया है, जहां से बड़ी कंपनियों को आउटसोर्सिंग सर्विसेज उपलब्ध कराई जाएंगी। बीपीओ में उन्होंने 35 कंप्यूटर्स का नेटवर्क बनाया है जिसमें बीटेक, एमबीए, पीजीडीएम की डिग्री/डिप्लोमा होल्डर 30 ऊर्जावान युवाओं की टीम नियुक्त की है। अभिषेक शिवहरे ने बताया कि उनका बीपीओ बड़ी कंपनियों को कस्टमर सपोर्ट, मैनपॉवर सपोर्ट, आईटी सपोर्ट, एकाउंटिंग सपोर्ट, फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों को क्रेडिट कार्ड समेत हर तरह का सपोर्ट प्रोवाइड करेगी।
3/85, नगला धाकरान, नाई की मंडी निवासी चेन कारोबारी श्री प्रदीप कुमार शिवहरे एवं श्रीमती अंजु शिवहरे के पुत्र अभिषेक शिवहरे ने आगरा से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद नोएडा इंटरनेशनल यूनीवर्सिटी से 8.9 सीजीपीए के साथ एमबीए की डिग्री हासिल की। अभिषेक शिवहरे चाहते तो आकर्षक वेतन पर कोई अच्छी नौकरी ज्वाइन कर सकते थे, आईसीआईसी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर उनकी प्लेसमेंट भी हो गई थी लेकिन यह अपॉर्च्युनिटी छोड़कर उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू करने की ठानी और इसके लिए गंभीर प्रयास शुरू कर दिए। परिवार के सपोर्ट से उन्होंने अपना बीपीओ खोलने का सपना साकार कर ही लिया। बीती 23 अगस्त को शिवहरे समाज के दाऊजी मंदिर के महंत रामू पंडितजी ने पूजा-पाठ कर नोएडा में उनके नए ऑफिस का विधिवत उदघाटन कराया। अभिषेक ने बीपीओ का नाम अपनी जुड़वा भांजियों इवा और आयरा के नाम पर ‘इवायरा बिजनेस सोल्युशन’ रखा है। अभिषेक का कहना है कि वह भांजियों को अपना लकी-चार्म मानते हैं।
अभिषेक शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि एमबीए करने से पहले और करने के दौरान भी उन्होंने तीन साल से अधिक समय तक एकाउंटिंग का काम किया था। तभी से उन्होंने बिजनेस करने का मन बना लिया था। चूंकि एकाउंट्स और फाइनेंस में उनकी हमेशा से विशेष रुचि रही है, लिहाजा इससे जुड़े काम को ही प्राथमिकता देते हुए बीपीओ शुरू किया है। आत्मविश्वास से लबरेज अभिषेक को यकीन है कि दादाजी (स्व. श्री रमेशचंद्र शिवहरे)के आशीर्वाद से उनका स्टार्टअप शुरुआती वर्ष में ही कामयाबी हासिल करेगा। कार्यालय के उदघाटन में उनके पिता श्री प्रदीप कुमार शिवहरे एवं माताजी श्रीमती अंजु शिवहरे के अलावा उनकी बुआ मीरा गुप्ता, फूफा राजकुमार गुप्ता, दोनों भाई-भाभियां विकास-खुश्बू शिवहरे एवं विशाल-लक्ष्मी शिवहरे, तीनों बहन-बहनोई शैफाली अग्रवाल-पीयूष अग्रवाल, सपना जायसवाल-विशाल जायसवाल, दीपमाला जायसवाल-विशाल जायसवाल के अलावा उनके दोस्त भी मौजूद रहे।
advt
Leave feedback about this