November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

हार मान लेना ही नाकामी की वजह होती हैः पल्लवी विजयवर्गीय; बालाघाट में कलार समाज ने स्वजातीय प्रतिभाओं और होनहार बच्चों को किया सम्मानित

बालाघाट।
मध्य प्रदेश के बालाघाट में कलार समाज ने अपने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले गौरवशाली युवाओं को सम्मानित किया। इस दौरान वारासिवनी के विधायक श्री प्रदीप जायसवाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और समाज को एकजुट करते हैं। कार्यक्रम में यूपीएससपी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली पल्लवी विजयवर्गीय (बिजेवार) ने अपने संबोधन में समाज का आभार व्यक्त करते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्वजातीय बच्चों का मार्गदर्शन किया।
जिला सर्ववर्गीय कलार समाज बालाघाट के बैनर तले स्व. श्री कमल नारायण जायसवाल, जानकीबाई भूपत साव धुवारे और शीतल प्रसाद जायसवाल की स्मृति में यह कार्यक्रम 22 जुलाई को भटेरा रोड स्थित शीतल पैलेस में आयोजित किया गया था। मध्य प्रदेश के खनिज निगम के अध्यक्ष एवं वारासिवनी विधायक श्री प्रदीप जायसवाल मुख्य आतिथ्य के रूप में मंचासीन रहे। ‘प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं करियर गाइडेंस’ में 10वीं व 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं तथा यूपीएससी, एमपीपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेल, सांस्कतिक व अन्य विधाओं में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं और कलार समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों को भी स्मृति चिह्न एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान प्रदीप जायसवाल ने प्रतिभाशाली बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज इसी तरह युवाओं को आगे बढ़ाने एवं प्रेरित करने वाले इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहे, इससे समाज में एकजुटता बनी रहेगी और समाज निरंतर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। सर्ववर्गीय कलार समाज के जिला अध्यक्ष श्री अमृतलाल धुवारे ने बताया कि समारोह में सौ से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में ही एक विशेष सत्र युवाओं को करियर गाइडेंस का हुआ जिसमें विषय विशेषज्ञों ने करियर एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के सूत्र दिए। समारोह में यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली बालाघाट सुश्री पल्लवी विजयवर्गीय का विशेष रूप से सम्मान किया गया। सुश्री पल्लवी विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह निरंतर असफलताओं से विचलित नहीं हुईं और एक उम्मीद व भरोसे से तैयारी में जुटी रहीं। उन्होंने युवाओं के निरंतर प्रयास करने औऱ कभी हार नहीं मानने को कहा। उन्होंने कहा कि हार तब तक हार नहीं होती, जब तक हम हार नहीं मान लेते। आप हार न मानिये और नितंरत कोशिश करते रहें, तो आपको सफलता मिलना तय है। कार्यक्रम में सर्ववर्गीय कलार समाज के सभी पदाधिकारीयों व स्वजातीयजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video