कलचुरि महासंघ ग्वालियर के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते रोज ग्वालियर नगर निगम के अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता से उनसे आवास पर मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें महासंघ के पदाधिकारियों ने स्वजातीय अधिकारी का स्वागत किया और ग्वालियर में कलचुरी अपने समाज की स्थिति और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। श्री गुप्ता ने समाज के वंचित परिवार के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें इनका लाभ दिलाने की पेशकश की।
बता दें कि म.प्र. प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री मुकुल गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में जसवंतनगर के रहने वाले हैं और 1995 में बैच के अधिकारी हैं। इटावा निवासी स्व. श्री जवाहरलाल गुप्ता (शिवहरे) के पुत्र श्री मुकुल गुप्ता के भाई श्री राहुल गुप्ता जसवंतनगर में ही पेट्रोलपंप व्यवसायी हैं। श्री मुकुल गुप्ता की प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा जसवंतनगर एवं इटावा में हुई, जिसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वह इलाहाबाद चले गए। वहीं सिविल सेवा की तैयारी की और मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की। ग्वालियर में वह अपनी पत्नी श्रीमती संगीता गुप्ता एवं पुत्र मानस के साथ रहते हैं।
बीते रोज शिष्टमंडल ने श्री गुप्ता से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की और शॉल, श्रीफल एवं बुके देकर उनका स्वागत किया। ग्वालियर कलचुरी महासंघ के मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र राय ने शिवहरे वाणी क बताया कि श्री गुप्ता की ग्वालियर नगर निगम के अपर आयुक्त के रूप में पोस्टिंग कुछ समय पहले हुई थी लेकिन महासंघ के पदाधिकारियों के साथ उनकी यह पहली मुलाकात थी। वह करीब 12 वर्ष पूर्व ग्वालियर में तहसीलदार के रूप में पदस्थ रहे थे। महासंघ के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल ने बताया कि विनम्र, मृदुभाषी, सह्रदयी और मिलनसार स्वभाव के श्री मुकुल गुप्ता ने इस मुलाकात में हम सभी को प्रभावित किया है और अपेक्षा है कि उनकी कुशल कार्यप्रणाली से ग्वालियर नगर के साथ ही नगर के सर्वसमाज और कलचुरी समाज भी लाभान्वित होगा। श्री मुकुल गुप्ता ने शिष्टमंडल के साथ बातचीत में इच्छा जाहिर की कि भविष्य मे कलचुरि महासंघ ग्वालियर कोई सामाजिक कार्यक्रम करता है तो उसमें सहभागिता का उनका प्रयास रहेगी। महासंघ ने श्री मुकुल गुप्ता जी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शिष्टमंडल में महासंघ के महामंत्री श्री शिवरंजन गुप्ता, संयुक्त अध्यक्ष श्री हरिबाबू शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री राकेश शिवहरे, कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राय, उपाध्यक्ष श्री योगेश शिवहरे, सचिव श्री राजेन्द्र शिवहरे, श्री हरिमोहन शिवहरे, श्री विशाल शिवहरे एवं महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती अरूणा गुप्ता भी शामिल रहे।
Leave feedback about this