April 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
मनोरंजन शिक्षा/करियर

पांच साल उम्र में धूम मचा रहा आद्विक जायसवाल; टीवी और विज्ञापन की दुनिया में चमका इंदौर का बच्चा

इंदौर।
मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर का एक बच्चा पांच साल की उम्र में ही ‘मुंबइया’ हो चला है, डायरेक्टर के ‘लाइट, एक्शन, कैमरा’ बोलते ही यह मासूम एक मझे हुए कलाकार की तरह अपने किरदार में ढल जाता है। जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘अगर तुम न होते’ में हीरो की बाल भूमिका अदा करने वाले इस बच्चे का नाम है आद्विक जायसवाल, जो इन दिनों डेटॉल के टीवी विज्ञापन में नजर आता है और देशभऱ में ‘डेटॉल ब्वॉय’ के नाम से फेमस हो रहा है।

आद्विक की मम्मी श्रीमती साक्षी जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि उनके लाड़ले के पास इन दिनों टीवी सीरियल और विज्ञापनों के कई ऑफऱ आ रहे हैं, लेकिन स्कूल चालू होने की वजह से इन्हें असेप्ट नहीं कर रहे हैं। आद्विक के पापा तुषार जायसवाल चाहते हैं कि आद्विक एक आम बच्चे की तरह पढ़ाई-लिखाई करे, उसकी शिक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। लेकिन, कहावत है कि प्रतिभा को छिपाया नहीं जा सकता, वह खुद ही सामने आ जाती है। आद्विक का किस्सा भी ऐसा ही है।
साक्षी जायसवाल ने बताया कि महज डेढ़ साल की उम्र  में ही आद्विक का टेलेंट सामने आ गया था जब ‘इंदौर रनवे शो’ में उसने मेरे साथ रैंपवॉक किया । हम इस शो में फर्स्ट आए थे। इसके बाद आद्विक ने कई स्टेज शो किए। शौकिया फोटोग्राफर साक्षी जायसवाल बताती हैं कि वह आद्विक के फोटो खींचकर अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं। आद्विक के साथ उन्होंने कई कैटलॉग शूट और आउटडोर शूट किए। एक दिन उनके इंस्टाग्राम पर आद्विक के लिए ‘अगर तुम न होते’ में काम करने का ऑफर आया। हम आद्विक के साथ मुंबई गए। इस सीरियल में आद्विक को हीरो हिमांशु सोनी के बचपन का छोटा सा रोल करना था। कैमरे के सामने आद्विक ने जिस सहजता के साथ अभिनय किया, उससे पूरी निर्माण टीम बेहद प्रभावित हुई। इसके कुछ ही दिन बाद डेटॉल का विज्ञापन भी आद्विक को मिल गया। 

श्री सत्य साईं विद्या विहार स्कूल में कक्षा एक के स्टूडेंट आद्विक जायसवाल को स्कूल से टीचर्स और बच्चे भी अब डेटॉल ब्वॉय कहकर बुलाने लगे हैं। आद्विक कैमरे औऱ माइक के आगे बिल्कुल नहीं झिझकता, उसकी यही अदा लोगों के दिल में उतर जाती है। बीते दिनो आद्विक के घर (महालक्ष्मी नगर, इंदौर) में भागवत का आयोजन हुआ था, तो आद्विक ने अपने बाबा श्री प्रह्लाद जायसवाल एवं दादी श्रीमती पद्मा जायसवाल की गोद में बैठकर सातों दिन भजन सुनाए। यही नहीं, उसे हनुमान चालीसा भी कंठस्थ है। आद्विक जैसे बच्चों के लिए अंग्रेजी में एक शब्द है child prodigy, जिसका निकटतम अर्थ है विलक्षण प्रतिभा का धनी बच्चा।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;