आगरा।
प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी श्री रवि शिवहरे उर्फ रवि कप्तान के फ्लैट में बीते रोज हुई चोरी का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। हरवक्त सिक्योरिटी गार्डों की तैनाती वाले और सीसीटीवी कैमरों से लैस अपार्टमेंट में चोरी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस अपार्टमेंट में आने-जाने वाले कर्मचारियो और डोमेस्टिक वर्कर्स से भी पूछताछ कर सकती है।
रिटायर्ड आरटीओ श्री सुभाष गुप्ता (आर्चीज गैलरी) के अनुज श्री रवि कप्तान एमजी रोड स्थित होटल प्रेसीडेंट के संचालक हैं। वह अपने परिवार (पत्नी श्रीमती सुमन शिवहरे, पुत्र कशिश शिवहरे, पुत्रवधु श्रीमती श्रेया शिवहरे एवं पुत्री सुश्री श्रेया शिवहरे) के साथ शमशाबाद रोड स्थित अनंत अपार्टमेंट के एक भूतल (ग्राउंड फ्लोर) फ्लैट में रहते हैं। पुत्र कशिश शिवहरे एवं पुत्रवधु श्रेया दो दिन पहले आगरा से बाहर घूमने गए हैं। मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने उनके फ्लैट पर धावा बोल दिया और बेटे-बहू के कमरे से गहने-आभूषण, नगदी व कीमती सामान समेत करीब दस साल रुपये का माल-असबाब समेट कर चंपत हो गए। वारदात का पता रात तीन बजे उस समय चला, जब रवि कप्तान की पुत्री सुश्री श्रेया शिवहरे की नींद खुली और उसने अपने कमरे की लाइट जलाकर बाहर आई।
श्रेया ने देखा कि फ्लैट का मुख्य दरवाजा खुला पड़ा है। भैया कशिश के कमरे के दरवाजे भी खुले थे, उसने अंदर जाकर देखा तो कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त था, अलमारियां खुली पड़ी थीं और उसका काफी सामान सामान बाहर पड़ा था। अलमारी के लॉकर भी खुले हुए थे। श्रेया ने तत्काल पापा रवि शिवहरे को जगाया और इसकी जानकारी दी। रवि कप्तान ने बताया कि चोर उनके बेटे के कमरे से सोने का हार, चूड़ियां, चांदी के बर्तन, मंदिर में विराजमान राधा-कृष्ण की मूर्ति और नगदी समेत दस लाख रुपये के माल-असबाब ले गए हैं।
सुबह सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस हाई सिक्युरिटी वाले अपार्टमेंट में जिस तरह चोरी को अंजाम दिया गया है, उससे पुलिस भी सकते में है। अभी तक इस अपार्टमेंट में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई थी। इस पहली घटना से अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य परिवार भी आशंकित हैं। रवि कप्तान का कहना है कि अपार्टमेंट के गेट पर हर समय सिक्युरिटी रहती है, कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। उन्होंने संदेह जताया कि चोरों ने पीछे से अपार्टमेंट में प्रवेश किया होगा। खास बात यह है कि फ्लैट के सेंट्रल लॉकिस सिस्टम था जिसे तोड़कर चोरों ने फ्लैट में प्रवेश किया। ऐसा भी संभव है कि चोरों को कशिश व उनकी पत्नी के बाहर जाने की जानकारी हो। फिलहाल पुलिस ने मामले का जल्द खुलासा करने का भरोसा जताया है।
समाचार
आगराः रवि शिवहरे (रवि कप्तान) के घर 10 लाख चोरी का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं; बाहर गए बेटे-बहू के कमरे को बनाया निशाना; कौन था भेदिया?
- by admin
- July 6, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago
Leave feedback about this