November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

आगराः सीए बन गया शिवहरे गली का अभिषेक शिवहरे; दिन-रात की कड़ी मेहनत से पूरा किया अपना सपना

आगरा। 
आगरा में नाई की मंडी निवासी अभिषेक शिवहरे ने सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) बनने का सपना साकार कर लिया है। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आइसीएआइ) ने नवंबर 2022 सत्र के लिए आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल परीक्षा के परिणाम मंगलवार (10 जनवरी) को घोषित किए, तो अभिषेक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा…दिन-रात एक कर जो मेहनत की, उसका सुफल उसे मिल ही गया। 

नाई की मंडी में शिवहरे गली निवासी श्री सुनील शिवहरे (पप्पू) और श्रीमती अर्चना शिवहरे के 26 वर्षीय पुत्र अभिषेक शिवहरे ने 12वीं क्लास में पढ़ने के दौरान ही सीए बनने की ठान ली थी। 2015 में उसने सेंट जॉर्जेज स्कूल से 12वीं (सीबीएसई) की परीक्षा 86 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की और इसके तत्काल बाद 2015 में ही सीए फाउंडेशन फाउंडेशन कोर्स कर लिया। सीए इंटरमीडियेट के दोनों ग्रुप क्रमशः 2016 और 2017 में निकाल लिए। इसके बाद अभिषेक ने ब्रेक लेकर तीन वर्ष संजय प्लेस में एक सीए के अंडर में ट्रेनिंग ली। साथ ही बीकॉम भी कंप्लीट कर लिया। तीन साल के ब्रेक के बाद अभिषेक ने सीए फाइनल ट्राई किया। फाइनल के दो ग्रुपों में पहला ग्रुप दिसंबर 2021 में पास किया और दूसरे व अंतिम ग्रुप की परीक्षा नवंबर 2022 में हुई जिसका परिणाम 10 जनवरी, 2023 को घोषित हुआ। शिवहरेवाणी से बातचीत में अभिषेक ने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है क्योंकि इसने मेरी पहचान ही बदल दी, अब मैं अभिषेक शिवहरे नहीं रहा….सीए अभिषेक शिवहरे हो गया हूं। 

अभिषेक शिवहरे स्वाभाविक तौर पर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं जिन्होंने उसे सभी संसाधन मुहैया करवाए औऱ कभी उससे ऐसी अपेक्षा नहीं की जो उसके लक्ष्य में बाधक बन जाए। अभिषेक के पिता श्री सुनील शिवहरे रीयल एस्टेट के काम से जुड़े हैं, जबकि माताजी गृहणी हैं। अभिषेक अपने बड़े भाई आयुष और भाभी स्वाति शिवहरे के भी काफी करीब है। आयुष शिवहरे ट्रांसपोर्ट नगर में आटोपार्ट्स की दुकान करते हैं। फिलहाल अभिषेक के सभी परिवारीजन उसके सीए बनने की खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिषेक ने इस अवसर पर अपने ताऊजी श्री शांति स्वरूप शिवहरे और फूफाजी भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video