आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर के स्वामी भगवान राधाकृष्ण की सेवा में एक भक्त ने नया एयर कंडीशनर (एसी) उनके दरबार में स्थापित किया है। ठाकुरजी के दरबार में ब्रांड न्यू एसी लगा देख अन्य भक्त भी प्रसन्न हो गए जो एसी खराब होने से चिंतित थे।
दरअसल, राधाकृष्ण दरबार का एसी कुछ दिन पहले खराब हो गया था। इस पर राधाकृष्ण मंदिर समिति के महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे ने बाग मुजफ्फरखां स्थित कृष्णा रेफ्रीजरेशन के प्रोपराइटर श्री अजय कुमार गुप्ता से एसी को ठीक कराने का अनुरोध किया। श्री अजय कुमार गुप्ता के पुत्र श्री विशेष गुप्ता ने मंदिर में पहुंचकर अपने मैकेनिक से एसी का सर्वे कराया। एसी काफी पुराना हो चुका था, और पिछले कई सीजन से निरंतर सेवा प्रदान कर रहा था। मैकेनिक ने उन्हें बताया कि इसे ठीक कराने से बेहतर तो यह होगा कि इसे बदल दें और नया एसी लगा दिया जाए। इस पर श्री विशेष गुप्ता ने तत्काल अपने प्रतिष्ठान से हिताची का डेढ़ टन का नया एसी मंगवा कर भगवान राधाकृष्ण के दरबार में स्थापित करा दिया। और, इसके बाद मंदिर समिति को जानकारी दी।
मंदिर प्रबंध समिति ने जब इसके खर्चे के बारे में पूछा तो श्री अजय कुमार गुप्ता ने भगवान के लिए लगाए गए एसी के पैसे लेने से साफ इनकार कर राधाकृष्ण दरबार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा…।‘ अब इस पर समिति के पदाधिकारी क्या कह सकते थे भला, उन्होंने तो आभार व्यक्त करने की गुंजाइश ही नहीं छोड़ी।
Leave feedback about this