April 13, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगराः भागवत कथा में आज कृष्ण जन्मोत्सव की धूम; सच्चे भक्तों को मिलते हैं भगवान; सतीश जायसवाल का निवेदन

आगरा।
आगरा में बोदला स्थित सेक्टर-7 के पार्क में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन 15 जून, शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कथा परीक्षित श्री सतीश जायसवाल एवं श्रीमती ऊषा देवी जायसवाल ने सभी समाजबंधुओं से भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा के श्रवण का पुण्य-आनंद प्राप्त करने का निवेदन किया है।

इससे पूर्व कथा के तीसरे दिन कथावाचिका पूज्या श्री राधालता किशोरीजी ने ध्रुव व विदुर चरित्र का व्याख्यान किया। श्री राधालता किशोरीजी ने कहा कि ध्रुप को यदि पांच वर्ष की आयु में भगवान को पा सकता है, तो हम क्यों नहीं पा सकते। सच्चे मन से भक्ति करने वाले भक्तों को भगवान स्वयं मिलने पहुंच जाते हैं। शांतिदूत बनकर हस्तिनापुर पहुंचे भगवान श्रीकृष्ण धृतराष्ट्र के महल में छप्पनभोग को छोड़ विदुर की कुटिया में भोजन करने पहुंच गए और वहां केलों के छिलकों का भोग स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि भगवान को प्रेम के भूखे होते हैं। विदुर और विदुरानी ने भगवान को प्रेम से भोजन करवाया तो उन्होंने केले के छिलके भी प्रेम से खा लिए। कथा के चौथे दिन 15 जून को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए कथा-पंडाल की विशेष साज-सज्जा की जा रही है।


प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक चलने वाली इस कथा में खासी संख्या में भागवत-प्रेमी पहुंच रहे हैं। वृंदावन की उभरती कथावाचिका श्री राधालता किशोरीजी की आगरा में यह पहली भागवत कथा है। उनकी शैली इतनी सरल और रोचक है, भागवत कथा का सार सीधे श्रोताओं अंतर्मन में उतर जाता है। यही वजह से इतनी गर्मी में भी श्री सतीश जायसवाल एवं श्रीमती ऊषा देवी जायसवाल के परिवारीजनों, निकट संबंधियों और समाजबंधुओं के साथ ही सेक्टर-7 के निवासी भी खासी संख्या में पहुंच रहे हैं। हालांकि पंडाल में गर्मी से राहत के लिए कूलरों का भी पर्याप्त इंतजाम किया गया है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;