आगरा।
उभरती प्रतिभा प्रियंका गुप्ता (शिवहरे) की दर्दनाक हादसे में हुई मौत ने आगरा की ‘आर्टिस्ट कम्युनिटी’ को भी स्तब्ध कर दिया है। सोनी टीवी के लोकप्रिय शो ‘इंडिया’ज गॉट टेलेंट’ में फाइनल तक का सफर तय करने वाले ‘क्रेजी हॉपर्स’ डांस ग्रुप ने 14 नवंबर को शाम 5 बजे संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर एक शोकसभा रखी है, जिसमें सभी ग्रुप मैंबर्स मोमबत्ती जलाकर प्रियंका गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
ग्रुप की जानी-मानी कोरियाग्राफर सुश्री प्रीती सिंह ने शिवहरेवाणी को बताया कि प्रियंका गुप्ता हमारे डांस ग्रुप की टेलेंटेड आर्टिस्ट थीं, और रीयल्टी शो में हमारी उपलब्धि में उनकी अहम भूमिका रही। उनका असमय चले जाना हमारे लिए अपूर्णनीय क्षति है। शहीद स्मारक पर सभी क्रेजी हॉपर्स उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। शिवहरे समाज एकता परिषद के सहयोग से होने वाली इस शोकसभा में शहर के प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ ही शिवहरे समाजबंधु भी उपस्थित रहेंगे।
शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे ने बताया कि प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई की पुत्री स्व. सुश्री प्रियंका गुप्ता के प्रति क्रेजी हॉपर्स की भावनाओं को देखते हुए परिषद उनकी शोकसभा में सहयोग के लिए आगे आया है। परिषद के संस्थापक/संयोजक श्री अमित शिवहरे ने बताया कि प्रियंका गुप्ता जैसी प्रतिभाशाली बिटिया का जाना आगरा के शिवहरे का भी बड़ी क्षति है, और हम दुःख की इस घड़ी में उसके परिवार के साथ खड़े हैं।
बता दें कि बीती 4 नवंबर को भरतपुर के अमोली टॉल प्लाजा पर हुई एक दुर्घटना में प्रियंका गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई थी। वह रणथंभौर में अपनी इवेंट कंपनी ‘याला इवेंट’ के एक प्रोजेक्ट से आगरा लौट रही थीं । वह कार में पीछे बैठी थीं जिसे उनकी कंपनी के सहकर्मी शांतनु चक्रवर्ती (बलकेश्वर) चला रहे थे। अमोली टोल प्लाजा पर उनकी खड़ी कार में पीछे से आए एक ट्रोला ने टक्कर मार दी। कार आगे खड़े ट्रक और ट्रोला के बीच में आकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई हादसे में प्रियंका और शांतनु, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
समाचार
आगराः शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर प्रियंका गुप्ता को श्रद्धांजलि देंगे क्रेजी हॉपर्स; प्रियंका गुप्ता का जाना ग्रुप की अपूर्णनीय क्षति
- by admin
- November 13, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago
Leave feedback about this