आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर दाऊजी मंदिर की प्रबंध कार्यसमिति की एक अहम बैठक रविवार 25 जुलाई को हुई, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने अपना मौजूदा कार्यकाल पूर्ण होने का हवाला देते हुए नए अध्यक्ष का चुनाव आगामी 15 अगस्त को कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यसमिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कोरोना से उपजी नई परिस्थितियों और तीसरी लहर की आशंका को मद्देनजर रखते हुए इस पर विचार-विमर्श किया जिसमें एक शुरुआती सहमति तो बनी है, लेकिन चुनाव कार्यक्रम की अंतिम घोषणा बाद में की जाएगी।
अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने अपने प्रस्ताव में कहा कि उनका तीन वर्ष का कार्यकाल 2 अक्टूबर, 2019 को ही पूर्ण हो चुका है। ठीक इसी तारीख को नए अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम रखा गया था जो कोरम पूरा न होने के कारण नहीं हो सका। उसके बाद कोरोना महामारी के चलते चुनाव टलता आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि अक्टूबर, 2016 में अपनी कार्यसमिति की पहली बैठक में नए अध्यक्ष के रूप में मैंने मंदिर के विकास हेतु अपने कार्यकाल के लिए जो लक्ष्य और संकल्प व्यक्त किए थे, वे पदाधिकारियों और सदस्यों के सहयोग, समर्पण और मेहनत से पूर्ण कर लिए हैं। इसके लिए मैं अपनी कार्यसमिति का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं।‘ इस पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने रेखांकित किया कि इसके लिए विशेष रूप से कार्यसमिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा होटल), श्री धर्मेंद्रराज शिवहरे, श्री महेशचंद्र शिवहरे और श्री संतोष गुप्ता आभार के पात्र हैं जिन्होंने मंदिर की धर्मशाला के पुनर्निर्माण के दौरान दिन-रात मेहनत की है। श्री बिजनेश शिवहरे की बात का सभी ने तालियां बजाकर समर्थन किया।
श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मंदिर की धर्मशाला का पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, इसके अलावा दुकानों के किराये के रूप में होने वाली आय भी अब पहले के मुकाबले कहीं अधिक हो चुकी है जैसा कि हमने लक्ष्य निर्धारित किया था। साथ ही नाई की मंडी में मंदिर के स्वामित्व वाले मकान की बिक्री प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है। कुल मिलाकर मंदिर से जुड़े ज्यादातर मामलों का समाधान हो चुका है, छिट-पुट मामले भी ऐसी स्थिति में हैं जिनके समाधान में अगले अध्यक्ष और उनकी कार्यसमिति को कोई मुश्किल पेश नहीं आएगी। अध्यक्ष ने कहा कि बीते डेढ़ वर्ष कोरोना के खौफ में गुजरे हैं, और अब तीसरी लहर की आशंका है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि अक्टूबर में यह चरम पर हो सकती है। लिहाजा, वह चाहते हैं कि समय रहते समाज नए अध्यक्ष का चुनाव कर ले, और इसके लिए 15 अगस्त की तारीख एक बेहतर निकटतम विकल्प है क्योंकि उस दिन रविवार होने के साथ ही स्वतंत्रता दिवस का अवकाश भी है।
महासचिव श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चुनाव के लिए 15 अगस्त की तारीख की घोषणा अभी से करना फिलहाल उचित नहीं होगा, लिहाजा चुनाव कार्यक्रम की अंतिम घोषणा अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में करनी होगी, जिसकी जानकारी शिवहरेवाणी के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच जाएगी। उन्होंने समाजबंधुओं से अनुरोध किया कि वे कृपा करके इस संबंध में शिवहरेवाणी में प्रकाशित सूचना समाचार को ही कार्यसमिति की ओर से व्यक्तिगत निमंत्रण की मान्यता प्रदान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी करें।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने कहा कि आगरा शिवहरे समाज के लिए गर्व की बात है कि जिन लोगों ने भी अध्यक्ष के रूप में समाज की इस ऐतिहासिक धरोहर (दाऊजी मंदिर) के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली है, उन सभी ने इसके विकास में निःस्वार्थ भाव से काम किया है और अब तक किसी भी अध्यक्ष पर कोई दाग नहीं लगा है। वर्तमान अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने भी इसी गौरवशाली परंपरा का गरिमापूर्ण तरीके से निर्वहन किया है। उनकी अध्यक्षता में आज भी उनकी कार्यसमिति पूरी तरह उनके साथ है और चाहती है कि वह अध्यक्ष पद के एक और कार्यकाल की जिम्मेदारी लें। इस पर श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने कहा कि निर्धारित कार्यकाल पूर्ण हुए भी लगभग दो वर्ष बीतने को हैं, लिहाजा अब चुनाव जरूरी लगता है।
श्री बिजनेश शिवहरे ने कहा कि चुनाव में जो भी अध्यक्ष निर्वाचित होगा, उसके सामने पहला लक्ष्य मुख्य मंदिर के संरक्षण और विकास का होना चाहिए। हमारे बुजुर्गों द्वारा मंदिर के कलात्मक निर्माण में लाल-पत्थर के अदभुत शिल्प को संरक्षण की महती आवश्यकता है, चाहे वह मुख्य द्वार का शिल्प हो या मंदिर के स्तंभों का। मुख्य परिसर में स्थित फव्वारे को भी ‘पुनर्जीवित’ करना होगा। इसके लिए श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस) को जिम्मेदारी दी गई कि वह किसी विशेषज्ञ शिल्पकाल या इंजीनियर से इस फव्वारे को दोबारा चालू कराने की संभावनाओं पर बात करें। श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने कहा कि मुख्य परिसर के फर्श को भी बदलना जरूरी हो गया है, लिहाजा इसके साथ फव्वारे का काम भी सुलभ हो जाएगा।
बैठक में कोषाध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता ने बीते दो वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जो कार्यसमिति के श्री अजय गुप्ता सीए द्वारा ऑडिट किया गया। बैठक में सर्वश्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, महेशचंद्र शिवहरे, अजय गुप्ता सीए, विजय पवैया, प्रमोद गुप्ता, संजय शिवहरे (सिकंदरा), सोम साहू (शिवहरेवाणी), विजय शिवहरे (सिकंदरा) एवं अमित शिवहरे (फोटो जर्नलिस्ट) उपस्थित रहे।
Leave feedback about this