November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

आगराः होनहार बुआ-भतीजी; अनुष्का ने 12वीं तो अहाना ने दसवीं में कामयाबी के झंडे गाढ़े; अनुज शिवहरे ने बढ़ाया परिवार का मान

आगरा।
सीबीएसई और आईसीएसई परीक्षाओं में आगरा के शिवहरे समाज के होनहार बच्चों अनुष्का गुप्ता, अहाना गुप्ता और अनुज शिवहरे ने शानदार कामयाबी हासिल की है। इन बच्चों का मानना है कि संकल्प के साथ की गई कड़ी मेहनत हमेशा लक्ष्य को प्राप्त करती है। 
आगरा के सेंट एंथनीज जूनियर स्कूल की 12वीं की स्टूडेंट सुश्री अनुष्का गुप्ता ने आईएससी (12वीं) परीक्षा में 96.25 प्रतिशत अंक (इंग्लिश तथा टॉप थ्री सब्जेक्ट के अंक मिलाकर) प्राप्त किए हैं। शू इंडस्ट्री से जुड़े श्री सुशील गुप्ता ‘बबलू’ और श्रीमती सीमा गुप्ता की होनहार बेटी अनुष्का हालांकि अपने नंबरों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है और उसने भविष्य की परीक्षाओं में और अधिक मेहनत कर और बेहतर प्रदर्शऩ करने का संकल्प किया। ह्यूमेनिटीज (मानविकी) की स्टूडेंट अनुष्का ने कंप्यूटर साइंस में शत प्रतिशत यानी पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं। पॉलिटिकल साइंस में शानदार 99 अंक, इंग्लिश और मैथ्स में 93-93 अंक हासिल किए हैं। हालांकि इकोनॉमिक्स में बहुत अच्छी तैयारी के बाद भी बहुत अच्छा स्कोर नहीं कर पाने का उन्हें अफसोस है, इकोनॉमिक्स में उन्हें 84 अंक मिले हैं। बता दें कि अनुष्का अपनी कामयाबी को अपने दादा-दादी स्व. श्री भीकमचंद गुप्ता और स्व. श्रीमती ईश्वरी देवी का आशीर्वाद मानती है। 
मूल रूप से लोहामंडी निवासी इस परिवार के लिए रिजल्ट दोहरी खुशियां लेकर आया है। अनुष्का के कजिन श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता ‘जीतू’ और भाभी श्रीमती निधि गुप्ता की बेटी सुश्री अहाना गुप्ता ने आईसीएसई (10वीं) परीक्षा में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। खंदारी स्थित सेंट कोनरेड्स इंटर कालेज की स्टूडेंट अहाना गुप्ता बहन की तरह ही कंप्यूटर साइंस में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं। मैथ्स में 99, इंग्लिश में 92, सोशल साइंस (हिस्ट्री, सिविक्स, जियोग्राफी) में 91, साइंस में 90 और हिंदी में 89 अंक प्राप्त किए हैं। अहाना भविष्य में अपनी कामयाबी से माता-पिता को गौरवान्वित करते रहने का इरादा रखती हैं।
सिंकदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल के कॉमर्स स्टूडेंट अनुज शिवहरे ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का गौरव बढ़ाया है। मूल रूप से ताजगंज और फिलहाल दयालबाग निवासी मोबाइल कारोबारी श्री नवल शिवहरे एवं श्रीमती प्रीती शिवहरे के इस होनहार पुत्र ने टॉप-5 सब्जेक्ट में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इकोनॉमिक्स में 96, बिजनेस स्टडीज में 95, एकाउंटेंसी में 94, इंग्लिश में 88 और एडीशनल सब्जेक्ट पेंटिंग में 96 अंक प्राप्त किए हैं। एप्लाइड मैथ्स में 77 अंक ही मिले हैं, जो उनके लिए अविश्वसनीय है। वह किसी प्रतिष्ठत आईआईएम से एमबीए करना चाहते हैं, जिसकी तैयारी में जुटे हैं। अनुज शिवहरे आगरा में शिवहरे समाज की धरोहार दाऊजी मंदिर समिति के सचिव श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट के भांजे हैं।
 

सम्मानित होंगे होनहार, इन नंबरों पर भेजे प्रविष्टियां
सभी जानते हैं कि शिवहरेवाणी और शिवहरे समाज एकता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाता है। परिषद के संयोजक अमित शिवहरे एवं अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने तीनों बोर्ड (सीबीएसई, आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड) परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित करने वाले आगरा और फिरोजाबाद के होनहार बच्चों से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का परिचय शिवहरेवाणी पर प्रकाशित किया जाएगा। ऐसे बच्चे अपनी अंकतालिका 8218069962 पर या 9760885433 अथवा 9045570584 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video